सख्ती. बालू संवेदक को सभी घाटों पर निजी कर्मी को करना होगा नियुक्त
Advertisement
पेटी-कांट्रैक्ट फॉर्मूला को झटका
सख्ती. बालू संवेदक को सभी घाटों पर निजी कर्मी को करना होगा नियुक्त बालू के बंदोबस्त घाट पर पेटी कॉन्ट्रेक्ट के फाॅर्मूले को बड़ा झटका लगा है. अब बालू संवेदक को निजी कर्मचारी के हाथों ही बालू घाट का संचालन सुनिश्चित करना होगा. खनन विभाग ने इस संबंध में ठोस दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. […]
बालू के बंदोबस्त घाट पर पेटी कॉन्ट्रेक्ट के फाॅर्मूले को बड़ा झटका लगा है. अब बालू संवेदक को निजी कर्मचारी के हाथों ही बालू घाट का संचालन सुनिश्चित करना होगा. खनन विभाग ने इस संबंध में ठोस दिशा-निर्देश जारी कर दिया है.
बांका : अब सभी अधीकृत बालू घाट पर बालू संवेदक को अपना मैनेजर सहित अन्य कर्मियों को नियुक्त करना होगा. देखा जाता है कि बालू संवेदक बालू घाट का पट्टा लेकर अन्य व्यक्तियों को थमा देता है. जिसकी वजह से अवैध उत्खनन की गति में वृद्धि होने के साथ ही सुरक्षा चक्र को भी सेंध लग जाता है. विभाग ने संवेदक के इस नीति को गैर-कानूनी करार देते हुए ठोस नियम बना दिया है.निर्देश के मुताबिक 15 अक्तूबर तक जिला प्रशासन को बालू संवेदक घाट पर नियुक्त प्रबंधक,
सुपरवाइजर व कर्मियों की पूरी सूची जमा करनी होगी. प्रशासन इसे सूचीबद्ध कर संबंधित विभाग को सुपुर्द करेगी. यह व्यवस्था सुरक्षा व अवैध उत्खनन को रोकने के मद्देनजर से किया गया है. विभागीय छापेमारी में अक्सर इस बात का असमंजस बना रहता है कि बालू घाट का संचालन कर रहे लोग आखिर वैध हैं या अवैध. परंतु नयी व्यवस्था लागू होने से यह कमियां खत्म हो जायेगी.
खनन विभाग ने जारी किया निर्देश
बालू घाट पर कार्यरत कर्मी का जारी होगा परिचय पत्र
बालू संवेदक द्वारा घाट पर नियुक्त प्रबंधक, सुपरवाइजर व कर्मियों की पूरी सूची पता के साथ जिला प्रशासन को सौंपने के बाद इसका पुलिस सत्यापन किया जायेगा. पुलिस सत्यापन के बाद जिला खनन विभाग कर्मियों का परिचय-पत्र निर्गत करेगी. यह परिचय-पत्र सभी कर्मियों को बालू घाट पर अपने साथ रखना होगा. पुलिसिया छापेमारी में सभी कर्मियों की सघन जांच के साथ ही परिचय-पत्र का भी निरीक्षण किया जायेगा. अगर बालू संवेदक विभाग के नयी नियमावली को अमल नहीं करती है तो, आगे कानूनी कार्रवाई तय मानी जा रही है.
15 अक्तूबर तक बालू संवेदक को सभी बालू घाटों पर कार्यरत प्रबंधक, सुपरवाइजर व कर्मी की सूची जमा करनी होगी
जिला प्रशासन द्वारा निर्गत घाट पर संवेदक को अपना कर्मी नियुक्त करना होगा. जिसका परिचय पत्र विभाग निर्गत करेगी. इस संबंध में विभागीय दिशा-निर्देश प्राप्त हो गया है. जिस पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
विजय कुमार सिंह, जिला खनन पदाधिकारी, बांका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement