13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सार्वजनिक जमीन पर अतिक्रमण हटाने के लिए ग्रामीणों ने एसडीओ को दिया आवेदन

चांदन : गौरीपुर पंचायत के डूब्बा गांव के ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय के रवैये से तंग आकर अतिक्रमण हटाने के लिए एसडीओ को आवेदन दिया है. आवेदन में डूब्बा गांव में सार्वजनिक बांध पर अतिक्रमण हटाने की गुहार लगायी है. आवेदन में बताया है कि अतिक्रमित जमीन से सटे ही मध्य विद्यालय डूब्बा है. विद्यालय […]

चांदन : गौरीपुर पंचायत के डूब्बा गांव के ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय के रवैये से तंग आकर अतिक्रमण हटाने के लिए एसडीओ को आवेदन दिया है. आवेदन में डूब्बा गांव में सार्वजनिक बांध पर अतिक्रमण हटाने की गुहार लगायी है. आवेदन में बताया है कि अतिक्रमित जमीन से सटे ही मध्य विद्यालय डूब्बा है. विद्यालय में बनने वाले एमडीएम में हमेशा कीड़ा-मकोड़ा जाने का खतरा बना रहता है. विरोध करने पर अतिक्रमणकारी अर्जुन मांझी, गणेश मांझी आदि दबंगई भी दिखाते हैं.

अंचल कार्यालय में आवेदन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. ग्रामीणों ने एसडीओ को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपा है. जिसमें ग्रामीण सुनील मांझी, परमेश्वर मांझी, विश्वनाथ मांझी, कांग्रेस मांझी, संजय मंडल, राजेश मांझी, बाबूलाल मांझी, रामदेव मंडल, बलराम मंडल, कुलदीप मांझी, राजकुमार, रामदेव, अजीत कुमार मांझी, जीतन मांझी, दामोदर मांझी, गंगाधर मांझी, शंकर मंडल आदि ने हस्ताक्षर किये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें