बांका : प्रशासनिक जांच के दौरान भू-अर्जन व सहकारिता बैंक में कई और मामलों का खुलासा हुआ है. इस बाबत प्रशासन की ओर से बांका थाना में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है. सूत्रों की मानें तो केस करीब तीन-चार दिन पूर्व ही दर्ज करवाने की कार्रवाई की जा रही थी. लेकिन, जांच को और स्पष्ट करने की वजह से थोड़ा विलंब हुआ है. गबन की राशि का सही तौर पर खुलासा हो सकता है. इस संदर्भ में अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं
Advertisement
सृजन मामले में आज दर्ज हो सकती है एक और प्राथमिकी
बांका : प्रशासनिक जांच के दौरान भू-अर्जन व सहकारिता बैंक में कई और मामलों का खुलासा हुआ है. इस बाबत प्रशासन की ओर से बांका थाना में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है. सूत्रों की मानें तो केस करीब तीन-चार दिन पूर्व ही दर्ज करवाने […]
256 डीडीओ ने जमा कराये प्रपत्र ए : सृजन घोटाले को लेकर विभागीय जांच पूर्ण हो चुकी है. विगत 28 अगस्त को विभिन्न विभागों के 256 डीडीओ ने प्रपत्र ए जमा करा दिया है. सृजन व सहकारिता बैंक के अलावा किसी भी विभाग में अबतक गड़बड़ी नहीं पायी गयी है. अब पारी प्रपत्र बी को जमा करना है. जिसकी तैयारी में विभाग जुट गई है. सृजन घोटाले को लेकर सीबीआइ पहुंचने की बात मंगलवार को भी समाहरणालय में जगह-जगह सुनाई दी. लेकिन, सीबीआइ नहीं पहुंची है.
सूत्र की मानें तो सीबीआइ भागलपुर की जांच को प्रारंभिक तौर पर पूरी कर जल्द ही बांका का रुख कर सकती है. ज्ञात हो कि सृजन घोटाले प्रकरण को लेकर भू-अर्जन विभाग व सहकारिता बैंक शाखा में अनियमितता व सरकारी राशि गबन की बात सिद्ध हो चुकी है. अवैध रूप से राशि-निकासी की राशि करीब एक अरब के करीब पहुंच गयी है. ऐसे में सीबीआइ की जांच होने की पूर्ण संभावना बन रही है. इस बात की पुष्टि वरीय अधिकारियों ने भी समय-समय पर की है. अब देखना यह है कि कब सीबीआयी पहुंचती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement