13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों ने किया रोड जाम, आगजनी

घटना . चांदन नदी में डूबने से फिर एक बालक की मौत, भड़का आक्रोश चांदन नदी में डूबने से फिर एक बच्चे की मौत हो गयी. मौत से ग्रामीण आक्रोशित हो गये और बांका-ढाका मोड़ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. लोगों का आरोप था कि बालू के अवैध उठाव के कारण नदी में जगह-जगह […]

घटना . चांदन नदी में डूबने से फिर एक बालक की मौत, भड़का आक्रोश

चांदन नदी में डूबने से फिर एक बच्चे की मौत हो गयी. मौत से ग्रामीण आक्रोशित हो गये और बांका-ढाका मोड़ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. लोगों का आरोप था कि बालू के अवैध उठाव के कारण नदी में जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं. विभाग को पहले भी गड्ढा भरने के लिए आवेदन दिया गया लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया. इन गड्ढों में पानी भरने से डूब कर मौत हो रही है.
बांका : बुधवार से लापता सदर थाना क्षेत्र के करहरिया मुहल्ला निवासी पांचो तांती का नौ वर्षीय पुत्र चंदन कुमार का गुरुवार को चांदन के भयहरण घाट के पास कुंड में डूबने से मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि बुधवार को चंदन कुमार अपने 10 वर्षीय मामा के साथ भयहरण स्थान के समीप चांदन नदी स्नान करने के लिए गया था. जहां स्नान करने के दौरान चंदन नदी के कुंड में डूब गया. जिसके बाद डर से मामा ने इस बात की जानकारी घर में किसी को नही दी थी. लेकिन गुरुवार को उन्होंने इस बात का खुलासा किया है.
हालांकि बुधवार को ही मृतक के परिजन ने पुत्र की काफी खोजबीन किया था और इसको लेकर थाना में पुत्र के लापता होने की एक प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी. लेकिन गुरुवार की सुबह परिजनों ने पुत्र चंदन का कपड़ा नदी के समीप देखा. जिसके बाद मामा से पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि दोनों स्नान करने के लिए आये थे. जहां स्नान करने के दौरान वह कुंड में डूब गया. इसके बाद परिजनों ने दिनों भर नदी के कुंड में पुत्र की काफी खोजबीन किया और स्थानीय प्रशासन को भी इसकी जानकारी दी. प्रशासन ने भी शव को बरामद करने के लिए कुंड में जाल भी डलवाया. लेकिन कुंड काफी गढ्ढा होने के कारण कोई भी लोग नीचे जमीन तक नहीं पहुंच सके. जिसके बाद अंचलाधिकारी ने जेसीबी मशीन को भी बुलवाया. लेकिन देर शाम तक शव का कही अता पता नहीं चल सका. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शास्त्री चौक के समीप आगजनी कर ढाकामोड़ बांका मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि प्रशासन की लापरवाही के कारण इस कुंड में लगातार बच्चों की डूबने से मौत हो रही है. विगत 6 अगस्त को भी इसी कुंड में डूबकर करहरिया मुहल्ला के विक्की कुमार की मौत हो गयी है. लेकिन आज तक प्रशासन व बालू संवेदक द्वारा नदी में बने कुंड को भरने का काम नहीं किया गया. जिस कारण इस तरह की घटना हो रही है. घंटों सड़क जाम होने के बाद सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार व अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाबुझाकर जाम को हटवाया. साथ ही परिजनों को भरोषा दिलाया कि जल्द से जल्द गोताखोर बुलाकर शव को पानी से निकाल लिया जायेगा. उधर परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. आक्रोशित परिजन शंकरपुर स्थित बालू संवेदक कार्यालय के समीप जाकर आक्रोश जताया. जहां स्थानीय लोगों ने समझाबुझाकर लोगों को वापस भेज दिया.
बालू उठाव से नदी में जगह-जगह हो गये हैंे गड्ढे, इन गड्ढों में भर गया है पानी
नहीं मिला शव
चंदन अपने मामा के साथ स्नान करने नदी गया था. नहाने के दौरान वह गड्ढे में चला गया. पानी अधिक होने की वजह से वह डूब गया. काफी छटपटाने के बाद भी वह बीच धार से बाहर नहीं निकल पाया. डूबने के साथ ही वह तेज धार में बह कर करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर पानी के नीचे लापता हो गया. मृतक के मामा द्वारा बताने पर परिजन सहित स्थानीय लोग नदी पहुंचे. स्थानीय तैराकों ने डूबकी लगाकर शव को खोजने का बहुत प्रयास किया, परंतु शव हाथ नहीं आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें