घर में घुस कर दिया घटना को अंजाम
घटना की रात घर में अकेला था किसान
शंभुगंज : बेखौफ अपराधियों ने क्षेत्र की मिर्जापुर पंचायत अंतर्गत गोपालपुर गांव में एक किसान के घर में घुस कर उसकी बेरहमी से हत्या कर लाखों रुपये की संपत्ति लूट कर फरार हो गये. घटना के वक्त किसान घर में अकेले सोया था. जानकारी के अनुसार, गांव के किसान दुखो प्रसाद सिंह (62) पिता स्व. बिरंची प्रसाद मंडल रात्रि में खाना खाकर अपने घर में सोया था. इसी दौरान अपराधियों ने उसके घर पर धावा बोलते हुए सोये हुए अवस्था में दोनों आंख के समीप नुकीला हथियार घोंप-घोंप कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद अपराधियों ने घर में रखे बक्सा व ट्रंक का ताला तोड़ कर उसमें रखे लाखों रुपये के जेवरात व नगदी लूट कर फरार हो गये. किसान के साथ रहनेवाला भतीजा मधुसुदन कुमार रविवार को दिन में ही रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए पत्नी को लेकर ससुराल गये थे. जबकि, मृतक का इकलौता पुत्र उदय कुमार सिंह उर्फ अन्नु अपनी मां और बच्चों के साथ पिछले कई वर्षों से भागलपुर में रह रहा है.
ग्रामीणों को घटना की जानकारी तब मिली, जब सोमवार की सुबह बगल के ग्रामीण मवेशियों को खाना खिलाने उनके घर पहुंचे. किसान की खाट के नीचे खून देख कर शोर मचाने लगा. घटनास्थल पर से खून लगा लोहे का एक पेचकस भी पाया गया है. चर्चा है कि किसान दुखो प्रसाद सिंह गांव के जरूरतमंद लोगों को पैसा भी देते थे. उनका काफी पैसा कर्ज के रूप में गांव के लोगों के पास था. उधर, घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ शशि शंकर कुमार व शंभुगंज थानाध्यक्ष रंधीर कुमार सिंह को ग्रामीणों का आक्रोश का सामना करना पड़ा. ग्रामीण अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन देने के बाद ग्रामीण शांत हुए. पुलिस ने घटनास्थल का की जांच करते हुए ग्रामीणों से मामले के बारे में पूछताछ की. इसके बाद पुलिस ने शव को पोर्स्टमाटम के लिए बांका भेज दिया. घटना के बाद मृतक के पुत्र उदय कुमार सिंह उर्फ अन्नु के बयान पर थाने में अज्ञात अपराधियो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया है कि घटना की जांच फोरेंसिक टीम द्वारा की जायेगी. जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.