रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी
Advertisement
बेलहर मुखिया से मांगी 50 हजार की रंगदारी
रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी मुखियापति ने दर्ज करायी दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी बेलहर : थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलहर पंचायत की मुखिया मुन्नीदेवी व उसके पति रामजी भगत को बेलहर बस्ती के हरि बोल यादव व मधु यादव ने गाड़ी रोककर 50 हजार रुपये रंगदारी मांगने की घटना से […]
मुखियापति ने दर्ज करायी दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी
बेलहर : थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलहर पंचायत की मुखिया मुन्नीदेवी व उसके पति रामजी भगत को बेलहर बस्ती के हरि बोल यादव व मधु यादव ने गाड़ी रोककर 50 हजार रुपये रंगदारी मांगने की घटना से मुखिया व उसके परिजनों में भय का माहौल व्याप्त है. इस घटना को लेकर मुखिया पति द्वारा थाना में आवेदन देकर दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. रामजी भगत द्वारा अपने लिखित बयान में बताया गया है कि सोमवार की संध्या संग्रामपुर बाजार से वो अपनी पत्नी के साथ घर वापस आ रहे थे.
इसी क्रम में बेलहर बस्ती के पास दोनों व्यक्ति ने मेरे गाड़ी को रोककर मुझे गाली-गलौज किया व पिस्तौल निकालकर मुझे सटाते हुए 50 हजार रुपया रंगदारी के रूप में मांगने लगा. आसपास के लोगों को आते देख धमकी देते हुए कहा कि यदि मुखियागिरी करना है तो 50 हजार रुपया देना पड़ेगा नहीं तो दोनों पति-पत्नी को जान से मार देंगे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस संबंध में मुखिया पति ने बताया कि हरि बोल यादव द्वारा इस घटना से एक घंटा पूर्व मुझे फोन कर पहले बोला कि हम सीबीआई के अधिकारी बोल रहे हैं. तुम्हारे सभी कार्यों का जांच कराया जायेगा नहीं तो तुम पैसा दे दो. फिर उसने अपना नाम बताया. इस घटना पर मुखिया संघ अध्यक्ष नंदेश्वरी यादव, मुखिया रामानंद पंडित, सुबोध प्रसाद साह, बलराम यादव आदि ने कड़ी निंदा करते हुए ऐसे मनबढु व गलत मानसिकता वाले व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाही करने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement