13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकतंत्र में रखें आस्था: डीएम

-शाम छह बजे तक होगा मतदान बांकाः पूरी तरह से शांतिपूर्ण और स्वच्छ मतदान करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता और प्रतिबद्धता है. इसलिए लोकतांत्रिक व्यवस्था में आस्था रखते हुए मतदाता बिना किसी प्रलोभन और भेदभाव के तथा भयमुक्त वातावरण मे 24 अप्रैल गुरुवार को अपने-अपने बूथों पर पहुंच कर मतदान अवश्य करें. इसकी जानकारी डीएम […]

-शाम छह बजे तक होगा मतदान

बांकाः पूरी तरह से शांतिपूर्ण और स्वच्छ मतदान करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता और प्रतिबद्धता है. इसलिए लोकतांत्रिक व्यवस्था में आस्था रखते हुए मतदाता बिना किसी प्रलोभन और भेदभाव के तथा भयमुक्त वातावरण मे 24 अप्रैल गुरुवार को अपने-अपने बूथों पर पहुंच कर मतदान अवश्य करें. इसकी जानकारी डीएम कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी साकेत कुमार ने दी.

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने इसके लिए पूरी तरह से मजबूत व्यवस्था की तैयारी कर रखी है. सिंगल विंडोज सिस्टम का नियंत्रण डीडीसी के जिम्मे है. जरूरी पड़ने पर अपना आवेदन यहां कर सकते हैं. प्रत्येक स्कूलों में तथा बूथों पर बिजली, पानी, फर्नीचर जैसी सुविधाओं का भौतिक सत्यापन करा कर वहां व्यवस्था उपलब्ध करायी जा रही है. इस मौके पर व्यय चुनाव पर्यवेक्षक उदय भान सिंह, डीडीसी प्रदीप कुमार, डीएमओएसडी डीपी शाही, उप निर्वाची पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, डीपीआरओ दिलीप सरकार सहित पत्रकार गण मौजूद थे.

11 घंटे का मिलेगा समय

सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक पूरे 11 घंटे पहली बार मतदान करने का अवसर मतदाताओं को मिलेगा. इसकी जानकारी देते हुए प्रेसवार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी साकेत कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर यह व्यवस्था लागू होगी. जिले के नक्सल प्रभावित 197 बूथों पर भी मतदान का समय अभी तक ऐसा ही निर्धारित किया गया है. एसपी पुष्कर आनंद ने जानकारी दी कि भारी संख्या में बीएसएफ और सीआरपीएफ तथा बीएमपी के जवान की मांग की गयी है. दो कंपनियां अब तक बांका पहुंच चुकी है. वहीं जिले में कर्मी के अभाव को लेकर पास के जमुई जिले से करीब तीन हजार कर्मी बांका मतदान के लिए आयेंगे.

महिला कर्मी रखेंगी नजर

जिला प्रशासन ने बताया कि प्रत्येक बूथों पर महिला कर्मी की तैनाती की जायेगी. जो चेहरे ढक कर पर्दे में जानेवाली संदिग्ध महिलाओं पर भी नजर रखेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें