11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक पढ़ाने में कम, नेतागिरी करने में ज्यादा रहते हैं व्यस्त

धोरैया : विद्यालयों के निरीक्षण व अभिभावकों से लगातार मिल रही शिकायत के आलोक में सोमवार को उपप्रमुख सह युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष बलजीत सिंह ने विभागीय पदाधिकारियों पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी कार्यालय में ताला जड़ दिया. उपप्रमुख ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायत पर उनके द्वारा संबंधित […]

धोरैया : विद्यालयों के निरीक्षण व अभिभावकों से लगातार मिल रही शिकायत के आलोक में सोमवार को उपप्रमुख सह युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष बलजीत सिंह ने विभागीय पदाधिकारियों पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी कार्यालय में ताला जड़ दिया. उपप्रमुख ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायत पर उनके द्वारा संबंधित पदाधिकारियों से कई बार स्थिति में सुधार लाने का निवेदन किया गया. लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

शिक्षक दिन के बारह बजे तक आते हैं और सिर्फ हाजिरी बनाकर चले जाते हैं. बच्चों की उपस्थिति हो न हो, लेकिन एमडीएम रिपोर्ट में उपस्थिति दिखाकर सरकारी राशि लूट का सिलसिला जारी है. कई शिक्षक भागलपुर, गोड‍्डा, नवगछिया आदि जगहों से कब आते हैं और कब चले जाते हैं. इसकी जानकारी किसी को नहीं हो पाती. संबंधित सीआरसीसी भी घर में रहकर मौज उड़ाते हैं. अधिकतर शिक्षक पढ़ाने में कम बल्कि नेतागिरी करने में ज्यादा व्यस्त रहते हैं.

मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था का हाल काफी बुरा है. क्षेत्र अंतर्गत विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था सुदृढ़ नहीं रहने के कारण यहां के नौनिहालों का भविष्य अधर में है. विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों पर पदाधिकारियों की पकड़ नहीं होने के कारण यहां के अधिकांश विद्यालय अपनी मरजी से खुलते और बंद होते हैं. कुछ दिन पूर्व बीडीओ ने जब कई विद्यालयों का निरीक्षण किया था, तो मामले का खुलासा हुआ था. निरीक्षण के दौरान दिन के दस बजे तक भी विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षक अनुपस्थित थे.

तालाबंदी की सूचना पर बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता व प्रमुख प्रतिनिधि परवेज अख्तर ने प्रमुख कार्यालय में बीआरपी एहतेशामुल हक व लेखापाल कमरेज आलम को बुलाकर विद्यालय की शैक्षणिक स्थिति के बारे में पूछताछ की. बीडीओ ने कहा कि मानवता के नाते भी दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करें. अगर सभी अपने स्तर से संगठित हो जायेंगे तो सुधार हर हाल में होगा. बीडीओ व प्रमुख प्रतिनिधि के हस्तक्षेप से बीआरसी में जड़ा ताला दिन के करीब एक बजे खोल दिया गया.
बीइओ के अवकाश से आने के उपरांत इस मसले पर ठोस निर्णय लिया जायेगा. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए शिक्षकों पर हर हाल में लगाम लगाया जायेगा.
गुरुदेव प्रसाद गुप्ता, बीडीओ
बीइओ को विद्यालयों का निरीक्षण कर वैसे फरार शिक्षकों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. वे कुछ दिन पूर्व ही यहां पदस्थापित हुए हैं. जल्द ही धोरैया के विद्यालयों का निरीक्षण किया जायेगा.
अनिल कुमार शर्मा, डीइओ
ओंकार की गरीबी देख पिता ने तोड़ा रिश्ता पुत्री ने गांव पहुंच युवक से रचायी शादी
चांदन : थाना क्षेत्र के लोहारी पोस्ट अंतर्गत लठाने गांव में सोमवार को युवती प्रीति ने प्रेमी की गरीबी को लांघ कर मंदिर में भगवान को साक्षी मान कर शादी रचा ली.
प्रेमिका प्रीति कुमारी देवघर जिले के मोहनपुर थाना अंतर्गत भुरभुरी मोड़ (सोरेन पेट्रोल पंप के सामने) स्थित उमाशंकर यादव की पुत्री है, जबकि प्रेमी औंकार यादव लठाने गांव के गुरुदयाल यादव का पुत्र हैं. प्रीति व औंकार की शादी परिजनों की रजामंदी से कुछ महीना पहले ही तय हुई थी. मंगनी की रस्म भी पूरी हुई. लेकिन जैसे ही लड़की के पिता को पता चला कि लड़का गरीब है. उन्होंने शादी तोड़ दी. इस बीच दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत हो रही थी. परिजनों की मर्जी के विपरीत लड़की प्रीति ने लठाने गांव पहुंच कर ही ग्रामीणों के बीच शादी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें