बांका : एक करोड़ 45 लाख की राशि से जिले के 29 उच्च विद्यालयों में आर्ट-क्राफ्ट कक्ष का निर्माण किया जायेगा. कक्ष निर्मित होने के साथ ही विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ हुनरमंद बनने का प्रशिक्षण दिया जायेगा. शिक्षा विभाग ने प्रथम चरण में कुल 29 उवि को चिह्नित किया है. चरणबद्ध तरीके से अन्य विद्यालयों में भी आर्ट-क्राफ्ट कक्ष का निर्माण कराया जायेगा. कक्ष निर्माण के साथ ही संसाधन व प्रशिक्षक उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी. सरकार का उद्देश्य है कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के बीच तकनीकी गुण विकसित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाये.
Advertisement
1.45 करोड़ से 29 स्कूलों में बनेंगे आर्ट-क्राफ्ट कक्ष
बांका : एक करोड़ 45 लाख की राशि से जिले के 29 उच्च विद्यालयों में आर्ट-क्राफ्ट कक्ष का निर्माण किया जायेगा. कक्ष निर्मित होने के साथ ही विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ हुनरमंद बनने का प्रशिक्षण दिया जायेगा. शिक्षा विभाग ने प्रथम चरण में कुल 29 उवि को चिह्नित किया है. चरणबद्ध […]
आर्ट-क्राफ्ट के एक कक्ष निर्माण में कुल पांच लाख की राशि खर्च होगी. माध्यमिक शिक्षा विभाग चिह्नित विद्यालय प्रधान को यह राशि किस्त के माध्यम से भुगतान करेगी़ यही नहीं ज्यादातर विद्यालय में प्रथम व द्वितीय किस्त का भुगतान भी कर दिया है. विभाग का यह निर्णय है आधा निर्माण कार्य होने के बाद ही शेष राशि विद्यालय को भुगतान की जायेगी. कई सरकारी उवि में निर्माण कार्य जारी है.
एमआरडी विद्यालय में जमीन उपलब्ध नहीं होने की वजह से कार्य अवरुद्ध है. इसके लिए लगातार विभागीय आदेश जारी किये जा रहे हैं. विभागीय सूत्रों की मानें तो सब-कुछ ठीक-ठाक रहा तो नये वर्ष में विद्यालय में आर्ट-क्राफ्ट की शिक्षा शुरू हो जायेगी़
जल्द ही स्कूली छात्र-छात्राएं आर्ट-क्राफ्ट के जरिये बनेंगे हुनरमंद
आर्ट-क्राफ्ट से मिलेगी आत्मनिर्भरता की सीख : सरकारी उवि में आर्ट-क्राफ्ट के माध्यम से केवल सामग्री निर्माण ही नहीं बल्कि छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भरता की सीख भी दी जायेगी. आर्ट-क्राफ्ट के जरिये बच्चों को बांस का डलिया, चटाई, बेकार पड़े कपड़ों से टैडी बियर, खिलौना इत्यादि निर्माण की शिक्षा दी जायेगी़
कक्ष बनने के बाद शुरू होगा प्रशिक्षण
आर्ट-क्राफ्ट कक्ष निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद चिह्नित विद्यालय प्रभारी को लगातार कक्ष निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है़ कक्ष निर्मित होने के बाद इस विद्या का प्रशिक्षण शुरू किया जायेगा़ चरणबद्ध तरीके से अन्य स्कूलों में भी ऐसी व्यवस्था लागू की जायेगी़
शाश्वतानंद झा, डीइओ, बांका
इन विद्यालयों में आर्ट-क्राफ्ट कक्ष का होगा निर्माण
आदर्श बालिका उवि अमरपुर
अयोध्या कमला उवि पररिया
बीएन झा उवि कमलपुर
सीएमएस उच्च विद्यालय साहपुर
चानवे उवि मनियारपुर
डीडीए उवि शंभूगंज
डा हरिहर चौधरी उवि बाराहाट
एमआरडी उवि बांका
उवि भरको
उवि खेसर
उवि नवादा बाजार
उवि शंभूगंज
उवि सलेमपुर
उवि सिंहनान
उवि अंबहारा-कोतवाली
उवि मेढ़ियानाथ
जेपीएस उवि गुरुद्वार
कैलाश मिश्रा उवि जयपुर
एमडीएन उवि डुमरामा
एमएलएमएनएलएम चंगेरी मिर्जापुर
एमएमकेजी उवि चांदन
सार्वजनिक विद्यालय सर्वोदयनगर
रजत जयंती उवि जोठा
राष्ट्रीय उवि धौनी
एसएलजीपीए उवि पटवा श्रीपाथर
श्री दुर्गा उवि शक्तिनगर
एसएसबीएसएमजी उवि सूईया घुटिया
टीआरपीएस उवि ककवारा
त्रिभूवन एकेडमी लहोरिया पैर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement