20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुराल वालों की पिटाई से जख्मी विवाहिता ने तोड़ा दम, दहेज हत्या का आरोप

पति,सास, ससुर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज, आरोपित फरार

फेसर. फेसर थाना क्षेत्र के ठेगवा गांव में दहेज को लेकर एक विवाहिता की हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. चर्चा है कि दहेज की मांग पूरी नहीं किये जाने पर महिला की अधिक पिटाई की गयी, जिसकी इलाज के दौरान पटना के एक अस्पताल में मौत हो गयी. मृतका की पहचान ठेगवा गांव निवासी बब्लू यादव की पत्नी ब्यूटी कुमारी के रूप में हुई है. पता चला कि पुलिस ने शव बरामद कर सोमवार की रात औरंगाबाद में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी और फिर शव मायके वालों को सुपुर्द कर दिया. फेसर थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि बीते 29 जून को पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के खाटीन गांव निवासी मनोज यादव की पत्नी व मृतका की मां रीता कुंवर ने दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें ससुराल वालों पर बेटी के साथ अत्यधिक पिटाई किये जाने का आरोप लगाया था. महिला के पति बब्लू यादव व उसके माता-पिता को आरोपित बनाया गया था. अत्यधिक पिटाई किये जाने की वजह से महिला की हालत बिगड़ने लगी थी, जिसे इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था. इलाज के दौरान पटना में ही उसकी मौत हो गयी. इधर, जानकारी मिली कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी एक भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वैसे थानाध्यक्ष ने बताया कि पहले दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज हुई थी, अब धारा में बदलाव किया जायेगा और उसी के आधार पर कार्रवाई की जायेगी. आरोपित परिजनों से पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें