Advertisement
शिकायतों की जांच को पहुंची टीम
भ्रष्टाचार. नगर पंचायत की विभिन्न सामान की खरीद में गड़बड़ी के आरोप एसडीओ ने लिया नगर पंचायत की लगायी लाइटों का जायजा जारी रहेगी जांच दाउदनगर अनुमंडल : एसडीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों की तीन सदस्यीय टीम ने गुरुवार को दाउदनगर नगर पंचायत कार्यालय में पहुंच कर संचिकाओं की जांच की. इस टीम […]
भ्रष्टाचार. नगर पंचायत की विभिन्न सामान की खरीद में गड़बड़ी के आरोप
एसडीओ ने लिया नगर पंचायत की लगायी लाइटों का जायजा
जारी रहेगी जांच
दाउदनगर अनुमंडल : एसडीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों की तीन सदस्यीय टीम ने गुरुवार को दाउदनगर नगर पंचायत कार्यालय में पहुंच कर संचिकाओं की जांच की. इस टीम में टीओ रविशचंद्र प्रसाद व अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी सुधीर कुमार वर्मा भी शामिल थे. पदाधिकारियों की टीम ने कार्यपालक पदाधिकारी विपिन बिहारी सिंह से संचिकाओं को मांग कर अवलोकन किया और उसकी जांच की गयी. इस दौरान शिकायतकर्ता पूर्व मुख्य पार्षद धर्मेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे. बताया गया कि पूर्व मुख्य पार्षद श्री कुमार ने नगर पंचायत द्वारा क्रय की गयी सामग्रियों में अनियमितता बरते जाने समेत अन्य आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत वरीय पदाधिकारियों से की थी. शिकायत के आलोक में एसडीओ के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई. एसडीओ ने बताया कि इससे पहले भी नगर पंचायत द्वारा लगाये गये लाइटों का निरीक्षण किया गया था. अब संचिकाओं का निरीक्षण किया जा रहा है.
यह क्रमशः जारी रहेगा. सभी शिकायतों की बारीकीपूर्वक जांच की जा रही है. शुक्रवार को भी जांच की जायेगी. इधर, पूर्व मुख्य पार्षद धर्मेंद्र कुमार ने जांच के लिए एसडीओ का आभार जताते हुए कहा है कि जांच में सच्चाई सामने आ जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement