औरंगाबाद सदर : नगर पर्षद के वार्ड संख्या 23 के समाजसेवी धीरज कुमार उर्फ संतन की पत्नी सीमा कुमारी ने चुनाव प्रचार के लिए रविवार की देर शाम पुरानी जीटी रोड स्थित पांडेय पुस्तकालय के समीप अपने कार्यालय का उद्घाटन किया. विधिवत तरीके से पूजा-अर्चना कर नारियल फोड़ कर धीरज कुमार ने कार्यालय का उद्घाटन करते हुए लोगों के बीच मिठाइयां भी बांटी. इस दौरान वार्ड 23 की सीमा कुमारी के सैकड़ों समर्थक उपस्थित थे.
चुनाव कार्यालय के उद्घाटन करने के बाद धीरज कुमार ने कहा कि उन्होंने आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए इस कार्यालय को खोला है. वार्ड 23 की जनता सीमा कुमारी को खुल कर मदद कर रही है. हमारी जीत पक्की है. इस दौरान समर्थक संतोष कुमार, मंटू कुमार, पंकज कुमार, पवन कुमार, भास्कर सोनी, सत्येंद्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.