कूड़ेदान से निकली चिनगारी बनी तबाही का कारण
Advertisement
फदरपुर के एक घर में लगी आग, हजारों का नुकसान
कूड़ेदान से निकली चिनगारी बनी तबाही का कारण गांववालों के प्रयास से पाया जा सका काबू औरंगाबाद नगर : रफीगंज प्रखंड के फदरपुरा गांव में शुक्रवार को एक घर में अचानक आग लग गयी. इस घटना में घर का पूरा सामान जल कर राख हो गया. मिली जानकारी के अनुसार गांव के कामता मेहता का […]
गांववालों के प्रयास से पाया जा सका काबू
औरंगाबाद नगर : रफीगंज प्रखंड के फदरपुरा गांव में शुक्रवार को एक घर में अचानक आग लग गयी. इस घटना में घर का पूरा सामान जल कर राख हो गया. मिली जानकारी के अनुसार गांव के कामता मेहता का घर झोपड़ीनुमा था. घर के पीछे कूडेदान में किसी ने आग लगायी थी. इसी की चिंगारी तेज हवा के झोंके से घर तक पहुंच गयी.
धीरे-धीरे आग की लपटें तेज हो गयी और पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया. दोपहर में लू और तेज गरम हवा के कारण लोग जब तक आग पर काबू पाते तब तक पूरा घर राख में तब्दील हो गया. किसी तरह ग्रामीण हिम्मत जुटा कर मोटर व चापाकल के माध्यम से पानी का छिड़काव कर आग को बुझाये. इस घटना में दो जानवर भी पूरी तरह झुलस गये हैं, जिनकी हालत गंभीर है. गृहस्वामी कामता मेहता ने बताया कि सभी लोग दालान में सोये थे, तभी अचानक घर से धुआं निकलने लगा,
देखते-देखते आग की लपटें पूरे घर में फैल गयीं. घर में बंधे कई जानवरों के अलावे कपड़ा, बेड, जेवरात, बरतन, घरेलू सामान भी इसके चपेट में आकर राख हो गया. जल्द आग पर अगर काबू नहीं पाया जाता, तो आस-पास के घर भी जल सकते थे. कामता मेहता के बगल में रहे वार्ड पार्षद रंजीत कुमार के घर का कुछ हिस्सा आग के चपेट में आकर जल गये. घटना की सूचना थाने के अलावा संबंधित सीओ को दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement