Advertisement
लेवी के लिए आपस में ही लड़ रहे नक्सली
20 लाख लेवी देने के बावजूद पिठौरा में जला दिये गये थे निर्माण कंपनी के वाहन नक्सली एनुल मियां व संदीपजी के ग्रुप के बीच संघर्ष की आशंका को लेकर पुलिस अलर्ट फुलवड़िया से पकड़ाये तौहिद ने पुलिस के सामने किये कई सनसनीखेज खुलासे औरंगाबाद नगर : कुटुंबा थाना क्षेत्र के फुलवड़िया पहाड़ी जंगल के […]
20 लाख लेवी देने के बावजूद पिठौरा में जला दिये गये थे निर्माण कंपनी के वाहन
नक्सली एनुल मियां व संदीपजी के ग्रुप के बीच संघर्ष की आशंका को लेकर पुलिस अलर्ट
फुलवड़िया से पकड़ाये तौहिद ने पुलिस के सामने किये कई सनसनीखेज खुलासे
औरंगाबाद नगर : कुटुंबा थाना क्षेत्र के फुलवड़िया पहाड़ी जंगल के समीप से हथियार के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े कुख्यात नक्सली तौहिद आलम ने पुलिस के समक्ष संगठन के बारे में कई खुलासे किये हैं.
जानकारी देते हुए एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने बताया कि तौहिद ने पुलिस को बताया है कि हरिहरगंज प्रखंड के पिपरा थाना क्षेत्र के पिठौरा गांव के समीप एक सप्ताह पूर्व जिन 10 वाहनों को नक्सलियों द्वारा जलाया गया था, उसका मुख्य कारण लेवी था. कारण यह था कि ठेकेदार द्वारा लेवी के 20 लाख रुपये नक्सली एनुल मियां को दी गयी थी. इस ग्रुप ने कंपनी को सुरक्षा देने की बात कही थी, लेकिन लेवी के रुपये नक्सली कमांडर संदीप जी के पास नहीं पहुंचे. इसके बाद संदीपजी ने नितेश को इस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया, यही कारण रहा कि नितेश के दस्ते ने ठेकेदार के 10 वाहनों को जला दिया.
तौहिद आलम ने पुलिस को यह भी बताया कि एनुल मियां का दाहिना हाथ औरंगजेब है, जो लेवी का पैसा वसूलता है. इधर, लेवी का पैसा ऊपर तक नहीं पहुंचाने व संगठन विरोधी कार्य करने को लेकर एनुल मियां, संदीप जी के निशाने पर है. वह संदीप और नितेश के डर से भागा फिरा चल रहा है. एसपी ने कहा कि मामला चाहे जो भी हो, संगठन में विवाद उभरा हुआ है और कभी भी बिहार-झारखंड के सीमा पर ये लोग आपस में भिड़ सकते हैं. पुलिस इसको लेकर काफी अलर्ट है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement