हसपुरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख संजय मंडल ने की. प्रमुख ने सदन में गत बैठक की संपुष्टी का प्रस्ताव रखा, जिसे सदन के सदस्यों ने ध्वनि मत से संपुष्टि को पारित किया. बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी वेदप्रकाश ने सात निश्चय योजना, पंचम वित्त आयोग, दहेज उन्मूलन प्रथा, विभागीय कार्यों की समीक्षा सहित अन्यान्य विषयों को सभा पटल पर रखा, जिस पर सदस्यों ने उसके ऊपर विस्तार से चर्चा की. प्रमुख ने कहा दहेज समाज में कोढ़ रूप धारण कर लिया है.
यह कोढ़ को हटाना जनप्रतिनिधि के सहयोग बिना संभव नहीं है. मुखिया उमेश सिंह, चंद्रशेखर सिंह, संतोष शर्मा, नागेंद्र कुमार, पंसस किरण यादवेंदु, रामजीत राम, सरयू राम, धनंजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार ने अपने क्षेत्रों में बिजली की समस्या पर आपत्ति जतायी. सिहाड़ी के बीपीएलधारी रहे भागवत ठाकुर को 40 हजार के बिल भेजे जाने से मानसिक तनाव से परिवार गुजर रहा है. सुधार के लिए कई बार कहने के बावजूद अब तक सुधार नहीं हो सका. डुमरा में वर्षों से निर्मित अस्पताल में चिकित्सीय व्यवस्था नहीं है.
चिकित्सकों को बहाल किये जाने की मांग रखी. अहियापुर मौरी आदि गांवों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की मांग की गयी. विकलांगता प्रमाणपत्र के लिए माह में दो या तीन बार शिविर लगाने का प्रस्ताव पारित हुआ. सदन में अनुपस्थित रहने के वाले अधिकारियों में बीइओ अखिलेश कुमार, सीडीपीओ संध्या कुमारी, एमडीएम मीरचंद राम, पशु चिकित्सक डॉ उमेश प्रसाद पर निंदा करते हुए कार्रवाई करने का प्रस्ताव पारित किया गया. उपप्रमुख अनिल आर्य, सीओ राकेश कुमार, पीओ अभिषेक कुमार, डाॅ नित्यानंद कुमार, एलइओ विकास कुमार, बीसीओ अजित कुमार, जेइ मनोज कुमार, अनुराग प्रियम, रागिब मकसूद, मुखिया संजू कुमारी, नीलम कुमारी, सत्येंद्र पासवान, सुरेश प्रजापति मुख्य रूप से उपस्थित थे.