सीओ को आवेदन देकर लगायी परेशानी दूर करने की गुहार
Advertisement
पार्किंग के लिए ऑटोचालकों का हंगामा
सीओ को आवेदन देकर लगायी परेशानी दूर करने की गुहार अंबा : अंबा बाजार के ऑटो चालकों ने बुधवार को वाहन खड़ा करने का स्थान न होने पर तथा जिला पर्षद द्वारा प्रतिदिन 10 रुपये रसीद काटे जाने को लेकर बवाल काटा. इलाहाबाद बैंक के समीप सभी ने सड़क पर वाहन खड़ा कर विरोध जताया. […]
अंबा : अंबा बाजार के ऑटो चालकों ने बुधवार को वाहन खड़ा करने का स्थान न होने पर तथा जिला पर्षद द्वारा प्रतिदिन 10 रुपये रसीद काटे जाने को लेकर बवाल काटा. इलाहाबाद बैंक के समीप सभी ने सड़क पर वाहन खड़ा कर विरोध जताया. ऑटो चालक का कहना था कि हम सबों से प्रतिदिन जिला परिषद क्षेत्र के नाम पर 10 रुपये की रसीद काटी जाती है, पर कहीं भी वाहन खड़ा करने का स्थान नहीं है. इससे सभी वाहन चालक काफी परेशानी में हैं.
इस माले में ऑटो चालकों ने एक आवेदन सीओ ठुइंया उरांव को देकर इसका समाधान की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि हम सब प्रतिदिन जिला पर्षद को टैक्स देते हैं पर ऑटो खड़ा करने का कोई स्थान निर्धारित नहीं है. जहां भी गाड़ी खड़े करते हैं वहां पुलिस और बस मालिक हमें भगा देते हैं.
सबों ने कहा है कि हमें बताएं कि जिला पर्षद का टैक्स हमें देना है या नहीं तथा हम सब गाड़ी कहां खड़ी करें? साथ हीं कहा है कि हम सब जहां बस लगती है. वहीं गाड़ी लगायेंगे, ताकि पैसेंजर मिल सके. समस्या का समाधान नहीं होने पर चक्का जाम करने की बात कही है. आवेदन में विनय कुमार ओझा, नीरज कुमार, सुनील कुमार, कन्हाई कुमार, अरविंद चौधरी, सुरेंद्र यादव, प्रदीप कुमार सिंह, अजीत कुमार, चंदन कुमार, दीपक कुमार, रंजय सिंह, देव कुमार पासवान समेत 150 ऑटो चालकों के हस्ताक्षर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement