Advertisement
सांसद प्रतिनिधि अशोक को हत्या की धमकी
औरंगाबाद कार्यालय : काराकाट संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि अशोक मेहता को हत्या करने की धमकी मिली है. इस घटना से सांसद प्रतिनिधि काफी घबराये हुए हैं. इनके द्वारा एसपी सत्यप्रकाश को एक लिखित शिकायत की गयी है. एसपी को दी गयी लिखित जानकारी में उल्लेख किया गया है कि इन्हें 16 अप्रैल के दिन […]
औरंगाबाद कार्यालय : काराकाट संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि अशोक मेहता को हत्या करने की धमकी मिली है. इस घटना से सांसद प्रतिनिधि काफी घबराये हुए हैं. इनके द्वारा एसपी सत्यप्रकाश को एक लिखित शिकायत की गयी है.
एसपी को दी गयी लिखित जानकारी में उल्लेख किया गया है कि इन्हें 16 अप्रैल के दिन 12 बज कर 12 मिनट पर मोबाइल नंबर 9955253781 पर मोबाइल नंबर 9693153930 से एक कॉल आयी. इस नंबर से फोन करनेवाले व्यक्ति ने अपने आप को एमसीसी संगठन का एरिया कमांडर बताया. पूछे जाने पर इसने अपना नाम मनीष कुमार कहा. फोन करनेवाले व्यक्ति द्वारा इन्हें यह भी धमकी दिया गया कि आपके गांव के बगीचा को तीन लोगों ने खरीदा है, लेकिन आप उसे कब्जा नहीं होने दे रहे हैं.
आपको चेतावनी दी जाती है कि बगीचा खरीदनेवालों के साथ अन्याय नहीं करें, अन्यथा आपकी हत्या कर दी जायेगी.अशोक मेहता को धमकी दिये जाने से संबंधित पूछे जाने पर एसपी सत्यप्रकाश ने बताया कि उन्हें इस घटना से संबंधित आवेदन मिले है. इसकी जांच के लिये स्थानीय थाना को निर्देश दिया गया है. एसपी ने यह भी कहा कि शीघ्र ही उस व्यक्ति की पहचान कर ली जायेगी, जिसने फोन पर धमकी दी है. उन्होंने यह भी कहा कि जांच में अगर रिपोर्ट सही पाया गया, तो धमकी देनेवाले पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement