11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब नये रुतबे के साथ होगा नगर निकाय चुनाव

चुनाव की नयी तारीखों के लिए अभी करना होगा इंतजार दाउदनगर अनुमंडल : दाउदनगर नगर पंचायत को नगर पर्षद का दर्जा देने का प्रस्ताव बिहार मंत्रिमंडल द्वारा पारित होने के बाद शहरवासियों की चिरप्रतिक्षित मांग पूरी हो गयी है. सूत्रों के अनुसार कुछ प्रक्रियाओं के बाद इस आशय की अधिसूचना जारी होने के बाद गजट […]

चुनाव की नयी तारीखों के लिए अभी करना होगा इंतजार
दाउदनगर अनुमंडल : दाउदनगर नगर पंचायत को नगर पर्षद का दर्जा देने का प्रस्ताव बिहार मंत्रिमंडल द्वारा पारित होने के बाद शहरवासियों की चिरप्रतिक्षित मांग पूरी हो गयी है. सूत्रों के अनुसार कुछ प्रक्रियाओं के बाद इस आशय की अधिसूचना जारी होने के बाद गजट होना है और नगर पंचायत का वजूद नगरपालिका की तरह इतिहास बन जायेगा. यह नगर पर्षद हो जायेगा. वर्तमान में नगर पंचायत के मुख्य दरवाजे पर लिखा हुआ ”नगर पंचायत” का वजूद समाप्त हो जायेगा और उसके स्थान पर नगर पर्षद लिखा जायेगा, जैसे कभी नगरपालिका लिखा होता था. बढ़े हुए रुतबे के साथ नगर निकाय बनने की तैयारी नगर पंचायत कर रहा है.
गौरतलब है कि 1885 में गठित दाउदनगर नगरपालिका वर्ष 2002 में 40 हजार से कम जनसंख्या होने के कारण नगर पंचायत बन गया था. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की जनसंख्या 52 हजार 340 हो गयी, लेकिन 2012 में भी नगर पंचायत का ही चुनाव हुआ था. इसके बाद नगर पर्षद का दर्जा दिये जाने की मांग जोर पकड़ने लगी थी. इसके लिए वार्ड संख्या दो के वार्ड पार्षद रामऔतार चौधरी द्वारा पटना उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गयी थी. माननीय न्यायालय ने अपने फैसले में कहा था कि दाउदनगर में जब भी नगर निकाय का चुनाव होगा, तो वह नगर पर्षद का होगा. इसके बाद 12 अप्रैल 2017 को बिहार मंत्रीमंडल ने नगर पर्षद का दर्जा देने से संबंधित प्रस्ताव पारित किया था. कार्यपालक पदाधिकारी विपिन बिहारी सिंह ने बताया कि कुछ वैधानिक औपचारिकताएं पूरी होने के बाद नगर पर्षद के गजट की प्रक्रिया पूरी होगी. महामहिम राज्यपाल के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी होगी और गजट होगा. इस प्रक्रिया को पूरा होने में करीब एक महीने का समय लगने की संभावना है.
चुनाव की तारीख को लेकर कयासों का दौर शुरू
दाउदनगर अनुमंडल. राज्य के विभिन्न नगर निकायों में नगर निकाय चुनावों की अधिसूचना जारी हो चुकी है, तो दूसरी तरफ दाउदनगर नगर पर्षद के चुनाव को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं. वर्ष 2012 का चुनाव दाउदनगर में नगर पंचायत का हुआ था. इस बार नगर पर्षद का चुनाव होना है.
12 अप्रैल को बिहार मंत्रिमंडल द्वारा नगर पर्षद का दर्जा देने का प्रस्ताव पारित हुआ. सूत्रों का कहना है कि नगर पर्षद के रूप में गजट होने के बाद ही यहां चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. वार्डों का नये सिरे से परिसीमन, मतदाता सूची विखंडन समेत नगर निकाय से संबंधित अन्य कार्य किये जायेंगे. वार्डों की संख्या बढ़नी तय है. इन सब प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद ही दाउदनगर में नगर पर्षद का चुनाव कराया जा सकेगा. अब यह प्रक्रिया कितने दिनों में संपन्न होगा, इसके कयास लगाये जा रहे हैं.
मनाया जायेगा उत्सव
दाउदनगर को नगर पर्षद का दर्जा मिलना गर्व का विषय है. नगर पंचायत कार्यालय में इसकी खुशी में उत्सव मनाया जायेगा, जिसमें शहर के प्रबुद्ध नागरिकों को आमंत्रित किया जायेगा. शहरवासी मिल-जुल कर नगर पर्षद की खुशी मनायेंगे. यह शहरवासियों की चिरप्रतिक्षित मांग थी, जिसे अब पूरा किया गया है.
परमानंद प्रसाद, मुख्य पार्षद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें