दाउदनगर : पटना से चल कर देव आ रही मंटू बस एनएच 98 स्थित दाउदनगर-पटना मुख्य पथ पर सिपहां के पास अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा कर पलट गयी. हालांकि, बस में सवार लोग बाल-बाल बच गये और किसी को गंभीर चोट तक नहीं आयी. यह घटना अहले सुबह तीन बज कर 20 मिनट पर घटी. संयोग अच्छा रहा कि लोडशेडिंग की वजह से तब बिजली नहीं थी. बताया जाता है कि पटना से रात साढ़े 10 बजे चली बस जैसे ही सिपहा मोड़ के समीप पहुंचीं.
वह अनियंत्रित होकर 11 हजार के बिजली के खंभे से टकरा गयी. इस दौरान किसी तरह से बस में आग पकड़ लिया और तुरंत बस के अंदर धुआं भर गया. हादसा होते ही सवारियों ने धैर्य से काम लिया और बस में लगी आग पर तुरंत ही काबू पा लिया और एक-दूसरे की मदद करते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.