औरंगाबाद (कोर्ट) : नवसाक्षरों की होनेवाली महापरीक्षा नौ मार्च को होगी. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. नवसाक्षरों के लिए पूरे जिले में 204 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसमें 28420 असाक्षर परीक्षा देंगे. जिला लोक शिक्षा समिति के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि साक्षर भारत मिशन के तहत जिले के 2842 साक्षरता केंद्रों पर 28420 असाक्षरों को साक्षर किया गया है, जो इस महापरीक्षा में भाग लेंगे. लोक शिक्षा केंद्र स्थापित मध्य विद्यालयों में 204 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
इसके केंद्राधीक्षक उसी विद्यालय के प्रधानाचार्य को बनाया गया है. महापरीक्षा को सुचारु व सफल बनाने के लिए जिले से लेकर पंचायत स्तर तक उन्मुखीकरण कार्यशाला भी आयोजित की गयी है. परीक्षा केंद्रों के अनुश्रवण के लिए अनुश्रवण दल भी गठित किया गया है. इसमें प्रखंड स्तर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक व प्रखंड प्रमुख को मिलाकर एक दल बनाया गया है, जो अपने-अपने प्रखंड के प्रत्येक केंद्र का अनुश्रवण करेंगे. जिला स्तर पर जिला पर्षद अध्यक्ष, जिला लोक शिक्षा समिति सचिव व सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को एक-एक प्रखंड आवंटित करते हुए अनुश्रवण की जिम्मेवारी दी गयी है.
अनुश्रवण हेतु जिला स्तर पर कंट्रोल रूप का भी गठन किया गया है. जिपं अध्यक्ष रंजू देवी ने बताया कि इस महापरीक्षा में जो नवसाक्षर उत्तीर्ण होंगे, उन्हें तीसरी कक्षा पास का सर्टिफिकेट दिया जायेगा. पास करनेवालों को आर्थिक उपाजर्न के लिए कौशल विकास का प्रशिक्षण दिये जाने की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा, जो आगे की पढ.ाई करना चाहेगा, इसकी की भी व्यवस्था की गयी है. इस मौके पर डॉ इंदेश्वर राम, शिक्षक रमेश कुमार आदि उपस्थित थे.