11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटियों के लिए बदलें सोच

संगोष्ठी. बेटी बचाओ, बेटी-पढ़ाओ कार्यक्रम में बोले एडीजी औरंगाबाद सदर : शहर के महाराजगंज रोड स्थित होटल यूएस रेसीडेंसी में नागरिक परिषद द्वारा बेटी बचाओ बेटी-पढ़ाओ संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन एडीजी आलोक राज, आयकर कमिश्नर श्वेताभ सुमन, जिला पदाधिकारी कंवल तनुज, एसपी डाॅ सत्य प्रकाश एवं सिविल सर्जन डा आरपी सिंह ने […]

संगोष्ठी. बेटी बचाओ, बेटी-पढ़ाओ कार्यक्रम में बोले एडीजी

औरंगाबाद सदर : शहर के महाराजगंज रोड स्थित होटल यूएस रेसीडेंसी में नागरिक परिषद द्वारा बेटी बचाओ बेटी-पढ़ाओ संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन एडीजी आलोक राज, आयकर कमिश्नर श्वेताभ सुमन, जिला पदाधिकारी कंवल तनुज, एसपी डाॅ सत्य प्रकाश एवं सिविल सर्जन डा आरपी सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में उपस्थित शहर के बुद्धिजीवी एवं समाजसेवियों ने बेटियों को बचाने पर अपनी-अपनी राय लोगों के समक्ष रखी.
समाजसेवियों ने अपने संबोधन में कहा कि बेटियों के साथ हो रहे मानव व्यापार, अपहरण, बलात्कार ,सामूहिक दुष्कर्म व भ्रूण हत्या भारतीय संस्कृति को पतन की ओर ले जा रहा है. समाज को दहेज हत्या, भ्रूण हत्या घरेलू हिंसा से उठ कर बेटियों के संरक्षण के लिये सार्थक पहल करनी होगी. समाज के हर परिवार के लोगों को इसके लिये कृतसंकल्पित होने की आवश्यकता है. मौके पर उपस्थित एडीजी आलोक राज ने कहा कि बेटियों की संरक्षण की जिम्मेवारी हर परिवार की है.
समाज में बेटों को जितनी तरजीह दी जाती है शायद बेटियों को उतना मान-सम्मान नहीं मिल पाता. ऐसे में जरूरी है कि बेटियों के प्रति एक सामाजिक बदलाव लाया जाये और उन्हें भी समाज में बेटों जितना सम्मान दिया जाये. इस मौके पर सेवानिवृत्त
संयुक्त सचिव रामनिवास पांडेय, एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, डीडीसी संजीव सिंह, ट्रेजरी ऑफिसर रामप्रवेश यादव, अधिवक्ता कुमार योगेंद्र सिंह, डाॅ राजीव, डाॅ चंद्रशेखर प्रसाद, डा अभय कुमार, डाॅ पियुष कुमार, डा पुष्पेंद्र ,डाॅ शोभा रानी,पूर्व मुख्य पार्षद संगीता देवी, किरण देवी, सुशीला देवी, उर्मिला देवी,शिक्षक सुभाष चंद्र त्रिवेदी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें