Advertisement
रफीगंज-कासमा पथ की मरम्मत का काम पांडेय करमा के ग्रामीणों ने चार घंटे रोका
काम में अनियमितता का लगा रहे थे आरोप कार्यपालक अभियंता के समझाने-बुझाने पर माने हंगामा कर रहे लोग रफीगंज : रफीगंज-कासमा पथ मरम्मती कार्य पांडेय करमा के ग्रामीणों द्वारा रोका गया. काम रोक कर ग्रामीणों ने लगभग चार घंटे तक जम कर सड़क पर हंगामा किया. खबर पाते ही पथ निर्माण विभाग के अभियंता अरविंद […]
काम में अनियमितता का लगा रहे थे आरोप
कार्यपालक अभियंता के समझाने-बुझाने पर माने हंगामा कर रहे लोग
रफीगंज : रफीगंज-कासमा पथ मरम्मती कार्य पांडेय करमा के ग्रामीणों द्वारा रोका गया. काम रोक कर ग्रामीणों ने लगभग चार घंटे तक जम कर सड़क पर हंगामा किया. खबर पाते ही पथ निर्माण विभाग के अभियंता अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे तथा ठेकेदार को ठीक से काम करने को कहा . ग्रामीण स्थल पर प्राक्कलन का डिमांड कर रहे थे, लेकिन संवेदक द्वारा प्राक्कलन उपलब्ध नहीं कराया गया. अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि लगभग 38 लाख की राशि से मरम्मती कार्य हो रहा है. अरथुआ पंचायत के मुखिया मो शकील, पांडेय करमा के राहुल कुमार,कासमा के सुजीत मिश्रा,जितन पांडेय सहित स्थानीय लोगों ने बताया कि घटिया मरम्मती कार्य कराया जा रहा है. वित्तीय वर्ष समाप्त होने की स्थिति में यह कार्य मार्च लूट की भेंट चढ़ने की संभावना है.
विधायक के हस्तक्षेप के बाद भी नहीं सुधरी स्थिति
जदयू विधायक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि घटिया निर्माण कार्य कराये जाने की शिकायत इस पथ पर बराबर मिल रही है. ठेकेदार को गुणवत्तायुक्त कार्य करने का कई बार निर्देश दिया गया, लेकिन सुधार नहीं किया गया. घटिया कार्य की जांच के लिये विभाग को मेरे द्वारा पत्र लिखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement