सांसद व अन्य कई जनप्रतिनिधि हुए शामिल
औरंगाबाद शहर : रफीगंज शहर में आयोजित शिव शक्ति महायज्ञ कलश यात्रा व जलभरी के साथ शुरू हो गया. सोमवार को हाथ में कलश लिये हजारों श्रद्धालु धावा नदी के महादेव घाट पहुंचे और वहां से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पवित्र कलश में जलभरी कर मुख्य बाजार, स्टेशन रोड, महाराजगंज ,बस स्टैंड होते हुए रानी ब्रजराज उच्च विद्यालय के प्रांगण में स्थित यज्ञ मंडप पहुंचे और पवित्र कलशों को स्थापित किया. कलश यात्रा गाजे-बाजे व रथ के साथ निकली थी.
15 फीट का हनुमान गदा आकर्षण का केंद्र था. कलश यात्रा में सांसद सुशील कुमार सिंह, विधायक अशोक कुमार सिंह, उप प्रमुख मनीष पाठक सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए.जलभरी के दौरान सड़क के दोनों किनारे से महिला -पुरूष ,कलश लिये श्रद्धालुओं पर फूलो की वर्षा कर रहे थे. पता चला कि 14 हजार लोग कलश यात्रा में शामिल हुए. यज्ञ समिति के अध्यक्ष सुनील मिश्रा व सचिव दीपक भारती ने बताया कि 13 फरवरी से प्रारंभ शिव शक्ति महायज्ञ 19 फरवरी तक चलेगा. मंगलवार से यज्ञ मंडप की फेरी प्रारंभ होगी. महंथ खड़ेसरी बाबा के नेतृत्व में प्रारंभ यज्ञ के दौरान विद्वान संतो द्वारा प्रवचन किया जायेगा. इसके अलावे रामलीला व रासलीला का भी आयोजन होगा. वाराणसी,वृंदावन के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.