12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलभरी व कलशयात्रा के साथ शुरू हुआ सूर्यनारायण महायज्ञ

आठ फरवरी तक चलेगा महायज्ञ औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद शहर से सटे कुंडा गांव में अदरी नदी के पावन तट पर आयोजित सूर्य नारायण महायज्ञ जलभरी और कलशयात्रा के साथ प्रारंभ हो गया. मंगलवार की सुबह राजधानी पटना से पवित्र गंगाजल जैसे ही यज्ञ मंडप पहुंचा, वैसे ही जलभरी की रस्म शुरू हो गयी. कुंडा, […]

आठ फरवरी तक चलेगा महायज्ञ
औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद शहर से सटे कुंडा गांव में अदरी नदी के पावन तट पर आयोजित सूर्य नारायण महायज्ञ जलभरी और कलशयात्रा के साथ प्रारंभ हो गया. मंगलवार की सुबह राजधानी पटना से पवित्र गंगाजल जैसे ही यज्ञ मंडप पहुंचा, वैसे ही जलभरी की रस्म शुरू हो गयी.
कुंडा, लाल बिगहा, नेपवा, खखड़ा, कोइरी बिगहा, रावल बिगहा, खरकनी, हसौली, कामा बिगहा सहित आसपास के गांव व औरंगाबाद शहर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु यज्ञ मंडप पहुंचे और जलभरी में शामिल हुए. शहर के अदरी नदी सूर्य मंदिर घाट से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच वृंदावन के महामंडलेश्वर सावरिया बाबा ने श्रद्धालुओं के पवित्र कलश में जलभरी करायी. इसके बाद माथे पर कलश लिये सभी श्रद्धालु ईश्वर के जयघोष के साथ यज्ञ मंडप पहुंचे और पवित्र कलश को यज्ञ मंडप में स्थापित किया. इससे पूर्व सावरिया बाबा ने महायज्ञ के संरक्षक व यजमान कौशल कुमार सिंह व इनकी पत्नी की पूजा करा जलभरी के लिए श्रद्धालुओं के साथ रवाना किया.
आयोजित महायज्ञ से संबंधित जानकारी देते हुए कौशल कुमार सिंह ने बताया कि सूर्यनारायण महायज्ञ आठ फरवरी तक चलेगा. बुधवार को अरणी मंथन के साथ यज्ञ मंडप की फेरी प्रारंभ होगी. प्रतिदिन श्रीश्री 1008 महामंडेलेश्वर सावरिया बाबा अपने प्रवचन से श्रद्धालुओं पर अमृत वर्षा करेंगे. श्रद्धालुओं के लिए महायज्ञ में पूरी व्यवस्था की गयी है. यज्ञ समिति के कार्यकर्ता सुरक्षा व सुलभता प्रदान करने के लिए पूरी तरह तैनात हैं. प्रवचन के अलावे रामलीला और रासलीला का भी आयोजन होगा. जलभरी के दौरान यज्ञ समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष दुर्गेश सिंह, अमरेश सिंह, रविंद्र कुमार, अनिल कुमार, संजय कुमार, सुरेश कुमार आदि लोग शामिल थे.
प्रकृति को प्रकाश देनेवाले सूर्य का होगा आह्वान : सावरिया बाबा
निर्मोही अखाड़े के महामंडलेश्वर और विश्व संत समिति के उपाध्यक्ष सावरिया बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े.जलभरी के पूर्व हर कोई उनके चरण छूने को बेताब था. उन्होंने कहा कि कुंडा के पावन धरती पर आयोजित सूर्य नारायण महायज्ञ अरणी मंथन के साथ बुधवार से प्रारंभ होगा.
हिंदू धर्म के 33 करोड़ देवी -देवताओं के लिए आहूति दी जायेगी. प्रकृति को प्रकाश व जीवन देनेवाले भगवान सूर्य के अनादि काल के रूप का आह्वान किया जायेगा. औरंगाबाद की धरती विश्व प्रसिद्ध सूर्यनगरी देव के नाम से भी विख्यात है. यहां लाखों श्रद्धालु छठ पर्व करने आते हैं. जिले की महत्ता भगवान सूर्य से ही बढ़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें