11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”जिले के विकास के लिए सभी मिल कर करें काम”

स्टेडियम निर्माण के लिए लगे शिलापट्ट पर राजनीित किये जाने को बताया गलत औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद जिले के लोगों ने जो सम्मान दिया है, वह ताउम्र याद रहेगा. यहां के लोग सम्मान के भूखे नहीं, बल्कि सम्मान देने के भूखे हैं. प्रशासनिक पदाधिकारी जिले के विकास के लिए एक कदम बढ़ाते हैं, तो औरंगाबाद […]

स्टेडियम निर्माण के लिए लगे शिलापट्ट पर राजनीित किये जाने को बताया गलत
औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद जिले के लोगों ने जो सम्मान दिया है, वह ताउम्र याद रहेगा. यहां के लोग सम्मान के भूखे नहीं, बल्कि सम्मान देने के भूखे हैं. प्रशासनिक पदाधिकारी जिले के विकास के लिए एक कदम बढ़ाते हैं, तो औरंगाबाद के लोग 10 कदम आगे बढ़ा कर हौसला बढ़ाते हैं.
ये बातें औरंगाबाद के नगर भवन में रॉयल राजपूत संगठन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के दौरान जिलाधिकारी कंवल तनुज ने कही. डीएम ने उपस्थित सैकड़ों लोगों के बीच जिले के विकास पर चर्चा की और कहा कि औरंगाबाद में जो दो -दो बिजलीघर बन रहे हैं, उनमें जिले के लोगों का योगदान गिनाया नहीं जा सकता.
उन्होंने बिहार विभूति डाॅ अनुग्रह नारायण सिंह के नाम पर राजनीति करनेवाले कुछ लोगों को चेतावनी भरे लहजों में कहा कि वे जिले की विकास की बात करें, राजनीतिक षड्यंत्र नहीं रचें. डीएम ने कहा कि शिलापट्ट पर नाम छूट जाने से बिहार विभूति का कद नहीं घटेगा. हां जिन लोगों की भावना आहत हुई है, उनसे क्षमा चाहता हूं. डीएम ने गांधी मैदान के विकास पर बोलते हुए कहा कि समाजसेवी जगन्नाथ बाबू ने गांधी मैदान के जीर्णोद्धार की सोच बतायी थी, जो अच्छी लगी और अब गांधी मैदान को भव्य स्वरूप देने के लिए काम शुरू कर दिया गया है.
एसपी डाॅ सत्यप्रकाश ने सम्मानित होने के बाद कहा कि सम्मान पाने के बाद पोजिशन और बढ़ जाती है. और मेहनत करने की मन में लालसा जागृत हो जाती है. जब औरंगाबाद आ रहा था, तो मन में कई तरह की भ्रांतियां थीं, लेकिन यहां के लोगों से मिल कर वो सब दूर हो गयी. जिले के विकास में जिस तरह से लोग साथ दे रहे हैं, उससे यह जिला विकास के पैमाने पर मजबूती से खड़ा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें