ओबरा में शराब की दुकान पर अपराधियों ने किया हमला
औरंगाबाद (ग्रामीण) : ओबरा थाना क्षेत्र के डिहरालख गांव के समीप संचालित कंपोजिट शराब दुकान में रविवार की देर शाम सशस्त्र अपराधियों जमकर उत्पाद मचाया. अपराधियों ने दुकान के कर्मचारियों की पिटाई कर एक लाख 20 हजार रुपये व तीन पेटी शराब लूट लिये. संचालक अरविंद कुमार सिंह के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध ओबरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
जानकारी के अनुसार, डिहरालख गांव से करीब 200 गज उतर दिशा में संचालित शराब दुकान पर रविवार की देर शाम 10 की संख्या में सशस्त्र अपराधी पहुंचे. सबसे पहले कर्मचारी दिनेश कुमार सिंह और राजू चौधरी की पिटाई की.
इसके बाद दुकान के कैश बॉक्स से एक लाख 20 हजार रुपये और तीन पेटी शराब लूट लिये. जाते-जाते अपराधियों दुकान के कर्मचारियों से मोबाइल, पैसे व शराब कारोबार से जुड़े कागजात भी छीन लिये और दुकान के समीप बैठे लोगों को धमकी दी.
शराब व्यवसायी अरविंद सिंह ने बताया कि लूटपाट करने के बाद अपराधी कुछ दूर से गुजर रहे नहर को पार कर पश्चिम दिशा की ओर चले गये. घटना में जख्मी हुए दिनेश कुमार सिंह को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ओबरा में भरती कराया गया है. ओबरा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.