विरोध. विहिप नेता की गिरफ्तारी से गुस्साये ग्रामीण उतरे सड़क पर
Advertisement
तीन घंटे जाम रहा एनएच
विरोध. विहिप नेता की गिरफ्तारी से गुस्साये ग्रामीण उतरे सड़क पर पुलिस के तेवर देख बारुण थाना घेरने गये लोग भागे दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन मिलने के बाद लौटे गांववाले औरंगाबाद नगर : विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश सह संयोजक वीरेंद्र कुमार की गिरफ्तारी के विरोध में राष्ट्रीय राजमार्ग दो हंगामे व […]
पुलिस के तेवर देख बारुण थाना घेरने गये लोग भागे
दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन मिलने के बाद लौटे गांववाले
औरंगाबाद नगर : विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश सह संयोजक वीरेंद्र कुमार की गिरफ्तारी के विरोध में राष्ट्रीय राजमार्ग दो हंगामे व आक्रोश की भेंट चढ़ गया. वीरेंद्र के समर्थकों को जैसे ही सूचना मिली की बारुण थाना पुलिस ने शनिवार की सुबह जोगिया गांव स्थित घर से उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, वैसे ही शहर से सटे जोगिया से समीप पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया. लोग आक्रोशित होते गये. बारुण पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बारुण थाने का घेराव करने भी पहुंचे,लेकिन पुलिस के तेवर देखते हुए वहां से ग्रामीण भाग खड़े हुए.
जोगिया गांव स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो को जाम कर प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे विहिप के प्रदेशस्तरीय नेता अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि बिना किसी पुलिस पदाधिकारी से आदेश लिए ही बारुण थाने की पुलिस ने बहकावे में आकर वीरेंद्र को गिरफ्तार किया है़
आनन-फानन में उन्हें कोर्ट में भी भेज दिया गया़ जब तक दोषी पुलिस अफसरों पर कार्रवाई नहीं होती है और विहिप नेता वीरेंद्र कुमार को बिना शर्त रिहा नहीं किया जाता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा़ सड़क जाम की सूचना मिलते ही बारुण थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह दल बल के साथ जोगिया पहुंचे, तो सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोग भाग खड़े हुए. कुछ देर बाद पुनः ग्रामीण सड़क पर आ गये. थानाध्यक्ष की बातों पर ग्रामीणों ने ध्यान नहीं दिया़ उनका कहना था कि जब तक वीरेंद्र रिहा नहीं होते हैं और बड़े पदाधिकारी नहीं पहुंचते हैं तब तक हम लोग सड़क पर रहेंगे.
ग्रामीणों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर कृष्ण नंदन कुमार पहुंचे और सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगों से वार्ता की. उन्होंने कहा कि वीरेंद्र कुमार को वरीय पदाधिकारी के द्वारा न्यायालय से जमानत दिलायी जायेगी और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी़ इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और तीन घंटे बाद जाम हटा. राष्ट्रीय राजमार्ग दो को तीन घंटे तक जाम रहने के कारण कई पर्यटक,मरीज सहित हजारों लोग फंसे रहे. इससे लोगों को परेशानी हुई़ महिलाओं, बच्चों व मरीजों को खासी दिक्कत हुई.
सड़क जाम कर प्रदर्शन करने पहुंचे ग्रामीण.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement