11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटियों को बेटे से कम आंकने की प्रवृत्ति गलत

जिला विधिक संघ के सेंट्रल हॉल में परिचर्चा आयोजित कहा-न्यायपालिका के क्षेत्र में बढ़ रही महिलाओं की भागीदारी औरंगाबाद सदर : ‘प्रभात खबर’ द्वारा चलाये जा रहे ‘बेटी बचाओ अभियान’ के क्रम में शुक्रवार को औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय में जिला विधि संघ के सेंट्रल हाल में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने इस […]

जिला विधिक संघ के सेंट्रल हॉल में परिचर्चा आयोजित
कहा-न्यायपालिका के क्षेत्र में बढ़ रही महिलाओं की भागीदारी
औरंगाबाद सदर : ‘प्रभात खबर’ द्वारा चलाये जा रहे ‘बेटी बचाओ अभियान’ के क्रम में शुक्रवार को औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय में जिला विधि संघ के सेंट्रल हाल में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने इस अभियान का खुल कर स्वागत किया. अधिवक्ता ‘प्रभात खबर’ द्वारा और बेटी बचाओ कैंपेन का हिस्सा बने. जिला विधि संघ अध्यक्ष सह अधिवक्ता रसिक बिहारी सिंह ने कहा कि आज महिलाएं न्यायपालिका के क्षेत्र में अपनी भागीदारी बढ़-चढ़ कर सुनिश्चित कर रही हैं.
बेटियों को बेटों से कम आंकने का भ्रम पालनेवाले लोग ये जान लें कि बेटियां ही एक दिन देश का प्रतिनिधित्व करेंगी. उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में सिविल जज जूनियर डिवीजन के नये 85 जजों ने बिहार न्यायपालिका के क्षेत्र में कदम रखा, जिसमें 22 महिला जज भी थीं. इसके अलावे बिहार स्टेट बार काउंसिल पटना में भी सैकड़ों महिला अधिवक्ताओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करा कर विधि व्यवसाय को सफलतापूर्वक निभा रही है. इस क्षेत्र के अलावे भी पूरे भारतवर्ष में विभिन्न क्षेत्रों में बेटियां बड़ी संख्या में आइएएस, आइपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, बैंक मैनेजर, कॉरपोरेट सेक्टर सहित राजनीतिक क्षेत्रों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें