औरंगाबाद नगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पांच सौ व हजार रुपये के नोट बंद कर दिये जाने के विरोध में विपक्षी पार्टियों ने 28 नवंबर को बंद का आह्वान किया है. वहीं शहर के कई दुकानदारों ने बंद का समर्थन नहीं करने का आह्वान किया है. इससे संबंधित बैनर-पोस्टर दर्जनों जगहों पर दुकानदारों ने लगा रखे हैं, जिसमें कहा है कि प्रधानमंत्रीजी आप संघर्ष करो, जनता आपके साथ है, 50 दिन की जगह 100 दिन भी देने को तैयार जैसे नारे लिखे हैं.
इन नारों के साथ रविवार को सब्जी मंडी के पास दुकानदारों ने बंदी का विरोध किया. व्यवसायी विजय कुमार, राजा कुमार, अजय ,लक्ष्मण, अरुण गुप्ता, अमित गुप्ता, सोनू कुमार, रोहित कुमार, संजय कुमार, कुंदन कुमार ने कहा कि 28 नवंबर को हम सभी लोग अपनी दुकानें को दो घंटा और ज्यादा खोल कर रखेंगे और नरेंद्र मोदी का समर्थन करेंगे. इसके अलावे अन्य व्यवसायियों ने भी बंदी का विरोध किया है और कहा है कि अपनी दुकान को बंद किसी भी हालत में नहीं रखेंगे,
बल्कि नरेंद्र मोदी के पक्ष में दो घंटे अधिक दुकान को खुला रखेंगे. जो लोग जबरन बंदी करेंगे, उनसे सख्ती से निबटेंगे. इधर, बंद का समर्थन करनेवालों संगठनों ने दुकानदारों व आम लोगों से संपर्क कर भारत बंद में साथ देने का आह्वान किया और कहा कि बंद स्वत: स्फूर्त ढंग से सफल होगा.