13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयर होस्टेस बनने का सपना संजोये िदव्या फिल्मों में कमा रही नाम

उनकी उपलब्धि पर औरंगाबाद के लोग गदगद औरंगाबाद : औरंगाबाद सदर. फिल्म इश्क जुनून से अभिनेत्री दिव्या सिंह इन दिनों काफी चर्चा में है. बताते चलें कि औरंगाबाद शहर में पली बढ़ी पर मुंबई में कामयाब हुई दिव्या सिंह की पहली हिंदी फिल्म इश्क जुनून शुक्रवार को रिलीज हुई है. हाल के दिनों में इंडस्ट्रीज […]

उनकी उपलब्धि पर औरंगाबाद के लोग गदगद

औरंगाबाद : औरंगाबाद सदर. फिल्म इश्क जुनून से अभिनेत्री दिव्या सिंह इन दिनों काफी चर्चा में है. बताते चलें कि औरंगाबाद शहर में पली बढ़ी पर मुंबई में कामयाब हुई दिव्या सिंह की पहली हिंदी फिल्म इश्क जुनून शुक्रवार को रिलीज हुई है. हाल के दिनों में इंडस्ट्रीज में अपने कदम को स्थापित कर दिव्या ने एक बड़े हौसले का परिचय दिया है. शनिवार को उनसे हुई मोबाइल पर बातचीत में उन्होंने बताया कि कभी एयर होस्टेस बनने का सपना लेकर दिल्ली पहुंची थी़ उन्होंने रियल इस्टेट ऑफिस में भी काम किया. फिल्म मिलने से पहले दिव्या एड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. इस फिल्म में कई बोल्ड सींस हैं. इसे लेकर पूछे जाने पर दिव्या ने बताया कि फिल्म में दो लड़कों के साथ रोमांस सीन करने पर वे थोड़ा झिझक महसूस कर रही थीं,
क्योंकि औरंगाबाद जैसे छोटे शहर के लोग ऐसी चीजों को शायद पसंद न करें. ऐसा उनके मन में बार-बार ख्याल आ रहा था. तब उनकी मां ने उनका हौसला बढ़ाया. उन्होंने बताया कि औरंगाबाद में वे पली-बढ़ी हैं और इंटर तक की पढ़ाई भी यहीं से की है. दरअसल, वे नबीनगर ब्लॉक के खैरा गांव की है़ शुरू से ही औरंगाबाद के न्यू एरिया इलाके में अपने मामा के पास रही हैं. वह तीन बहन और एक भाई में सबसे बड़ी हैं. बातचीत में उन्होंने बताया कि वे परिवार में वह पहली लड़की हैं, जो घर से निकलकर दिल्ली तक पहुंची. दिव्या की मां नीलम सिंह शहर के रमेश चौक पर ब्यूटी पार्लर चलाती हैं और उनके पिता दिलीप सिंह वकील हैं. उन्होंने कहा कि बिहार रूढ़िवादी नहीं रहा. लोगों की सोच बदली है. फिल्म में बोल्ड सींस के अलावा बहुत सारे ऐसे तथ्य है जो लोगों को पसंद आयेंगे. एक छोटे शहर से आने वाले लोगों को बड़े शहरों में या मंजिल को पाने में क्या परेशानी होती है उसे फिल्म में दिखलाने की कोशिश की गयी है. वे कहती है कि घर वाले चाहते थे कि वे अफसर या डॉक्टर बने,पर मुझे तो कुछ और ही पसंद था. दिल्ली जाना मेरे परिवार के लिये आश्चर्य कर देने वाली बात थी.
दिल्ली में एयर होस्टेस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में एडमिशन लिया. कुछ दिनों बाद एक एयरलाइंस कंपनी में उनकी जॉब भी लग गयी. इसी दौरान बिहार की ही रियल इस्टेट कंपनी ने उन्हें ऑफिस वर्क का ऑफर दिया. इस ऑफर को उन्होंने स्वीकार कर लिया. कुछ पैसे जोड़ने के बाद उन्होंने मुंबई की ओर रुख किया.
ऐसे रखा बॉलीवुड में पहला कदम
दिव्या के मुताबिक मुंबई में उनको जानने वाला कोई नहीं था. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने विदुर नाट्य संस्था में एडमिशन लिया. यहां कुछ दिनों के स्ट्रगल के बाद उन्होंने ऐड फिल्मों में काम किया. इसी दौरान दोस्तों की मदद से वे तमिल फिल्मों के डायरेक्टर शशि शेखर से मिलीं.
इसके बाद उन्हें तेलुगु फिल्मों के ऑफर मिले और वह हैदराबाद शिफ्ट हो गयी. यहां तेलुगु फिल्म ‘पगड़ई-पगड़ई’ के लिए दिये गये ऑडिशन में उनका सेलेक्शन हो गया. साउथ की फिल्म के दौरान ही जानकारी मिलने पर मुंबई में एक बॉलीवुड फिल्म के लिए ऑडिशन दिया और वे सेलेक्ट भी हो गईं.फिल्म ‘इश्क जुनून’ के प्रोड्यूसर अनुज शर्मा और विनय गुप्ता हैं, जो इससे पहले फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ प्रोड्यूस कर चुके हैं.
एक छोटे शहर से ताल्लुक रखने वाली दिव्या बेहद कम समय में बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. ‘इश्क जुनून’ में दिव्या के अपोजिट राजबीर सिंह और अक्षय राजवंशी हैं, जिनके साथ दिव्या ने कई इंटीमेट सींस दिये हैं. अंत में दिव्या कहती हैं कि ये मेरे लिये कोई हसीन सपने से कम नहीं. आज भी स्कूल का दौर याद आता है और औरंगाबाद के लोग भी . मैं जल्द ही औरंगाबाद आउंगी और लोगों से मिलूंगी भी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें