रानी ब्रजराज उच्च विद्यालय में हुआ महिला फुटबॉल टूर्नामेंट
Advertisement
9-0 गोल से धनबाद विजयी
रानी ब्रजराज उच्च विद्यालय में हुआ महिला फुटबॉल टूर्नामेंट रफीगंज : रानी ब्रजराज उच्च विद्यालय के खेल मैदान में महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रमोद कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि आयोजनों से भाईचारा एवं समाज में सद्भावना का माहौल बनता है. यही नहीं सुदूर क्षेत्र में छिपी प्रतिभाओं को […]
रफीगंज : रानी ब्रजराज उच्च विद्यालय के खेल मैदान में महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रमोद कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि आयोजनों से भाईचारा एवं समाज में सद्भावना का माहौल बनता है. यही नहीं सुदूर क्षेत्र में छिपी प्रतिभाओं को समाज के पटल पर लाया जा सकता है. इन्होंने आयोजकों की प्रशंसा की. इससे पहले अध्यक्ष राजू गुप्ता, उपाध्यक्ष महेंद्र यादव, उमेश पासवान, राकेश कुमार,अशोक कुमार सहित आयोजक मंडली ने श्री सिंह को माला पहना कर एवं बुके देकर स्वागत किया. धनबाद एवं आसनसोल के बीच महिला फुटबॉल का मैच देखने के लिये शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों लोग खेल मैदान में जुटे.
धनबाद की टीम ने 9-0 से आसनसोल को पराजित किया. उपस्थित आगंतुको के द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीम को शिल्ड देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर मुखिया सिद्धनाथ मिश्रा, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष महेश पासवान, एस शहाजादा शाही,राजद प्रखंड अध्यक्ष रणविज यादव ,पूर्व मुखिया संदिप सिंह समदर्शी,जिला पार्षद दीनानाथ विश्वकर्मा,संतोष सिंह,वीरेंद्र सिंह, जितेंद्र पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement