11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुस्साये परिजनों ने सदर अस्पताल में किया हंगामा

एक्सरे के लिए कर दिया गया रेफर कई माह से बंद है सुविधा औरंगाबाद नगर : बुधवार को नगर थाना क्षेत्र के फार्म एरिया के समीप एक स्कूल वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस पर सवार अंबिका पब्लिक स्कूल के आठ बच्चे जख्मी हो गये. जिनमें पृथ्वी कुमार, सौरभ कुमार निवासी महदीपुर, आदित्य कुमार, शुभम कुमार […]

एक्सरे के लिए कर दिया गया रेफर
कई माह से बंद है सुविधा
औरंगाबाद नगर : बुधवार को नगर थाना क्षेत्र के फार्म एरिया के समीप एक स्कूल वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस पर सवार अंबिका पब्लिक स्कूल के आठ बच्चे जख्मी हो गये. जिनमें पृथ्वी कुमार, सौरभ कुमार निवासी महदीपुर, आदित्य कुमार, शुभम कुमार दोनों निवासी नेतलाल बिगहा, रूद्र कुमार, खुशी कुमारी, अबि कुमार, मनीषा कुमारी सभी निवासी दोसमा जख्मी हुए हैं. जिन्हें आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया.
जहां ड्यूटी पर कार्यरत चिकित्सक डाॅ आशुतोष कुमार ने सभी घायलों का इलाज किया, लेकिन एक ही डाॅक्टर के रहने के कारण इलाज करने में काफी परेशानी हुई. इधर, इलाज में बरती जा रही लापरवाही को लेकर परिजनों ने अस्पताल में जम कर हंगामा किया. परिजनों का कहना था कि इतना बड़ा अस्पताल सिर्फ देखने के लिए बना है. यहां पर किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है. एक्सरे के लिए दूसरी जगह पर रेफर कर दिया गया.
परिजनों द्वारा किये जा रहे हंगामे की सूचना पाकर नगर थानाध्यक्ष एसके सुमन सदर अस्पताल पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया उसके बाद सभी को शहर के एक निजी क्लिनिक ले गये, तब जाकर लोग शांत हुए. वहीं घटना की सूचना पाकर विद्यार्थी परिषद के नेता दीपक कुमार, विकास काली, राजद नेता सुरेंद्र यादव अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि स्कूल से छुट्टी होने के बाद सभी बच्चे पिकअप वाहन पर सवार होकर दोसमा के लिए जा रहे थे. जैसे की फार्म एरिया के समीप पहुंचे कि स्कूल का वाहन, सामने से आ रहे दूसरे वाहन से जाकर टकरा गया. इसके बाद पिकअप वाहन पर सवार आठ बच्चे जख्मी हो गये. वहीं नगर थाना की पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है.
ट्रक-बोलेरो की टक्कर में ग्रामीण बैंक के प्रबंधक समेत दो लोग घायल
बारुण. बुधवार के अहले गैमन पुल पर एक ट्रक और बोलेरो में आमने-सामने टक्कर हो गयी.जिसमें बोलेरो में बैठे तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल व्यक्तियों का इलाज डेहरी के निजी अस्पताल में किया गया. थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि बोलेरो के मालिक चितरंजन कुमार ने उन्हें बताया कि डेहरी रेलवे स्टेशन पर कुछ लोगों छोड़ने गये थे. अपने घर डिहरा लॉक लौटने के क्रम में गैमन पुल से सामने से आते ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें डिहरा लॉक के निवासी दुर्गा सिंह, डिहरा लॉक के मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक व पूर्वी भेलारी के निवासी रंजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. इन सभी का इलाज डेहरी में चल रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि घायल लोगों का बयान दर्ज करने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें