Advertisement
बेटा-बेटी में फर्क करना बंद करे समाज
ओबरा : ओबरा प्रखंड के कारा मध्य विद्यालय परिसर में प्रभात खबर द्वारा बेटी बचाओ अभियान के तहत परिचर्चा आयोजित की गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कारा पंचायत के मुखिया किरण देवी, अंचलाधिकारी तारा प्रकाश, ओबरा थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार,विशिष्ट अतिथि अवर निरीक्षक पंकज सिंह ,पंचायत समिति रामेश्वर सिंह एवं विद्यालय के प्रधानाध्यक्ष कमलेश कुमार विकल […]
ओबरा : ओबरा प्रखंड के कारा मध्य विद्यालय परिसर में प्रभात खबर द्वारा बेटी बचाओ अभियान के तहत परिचर्चा आयोजित की गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कारा पंचायत के मुखिया किरण देवी, अंचलाधिकारी तारा प्रकाश, ओबरा थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार,विशिष्ट अतिथि अवर निरीक्षक पंकज सिंह ,पंचायत समिति रामेश्वर सिंह एवं विद्यालय के प्रधानाध्यक्ष कमलेश कुमार विकल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया किरण देवी एवं संचालन प्रधानाध्यापक श्री विकल ने किया. परिचर्चा के दौरान मुखिया किरण देवी ने कहा कि बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं है. हम सबों को भ्रूणहत्या पर रोक लगाने के लिए जागरूक करने की आवश्यकता है. विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर लोगों का अभिनंदन किया. अंचलाधिकारी तारा प्रकाश ने कहा कि ‘प्रभात खबर’ द्वारा चलाया जा रहा बेटी बचाओ आंदोलन, काफी सराहनीय है. इस आंदोलन को सहयेाग करने के लिये हम सबों को जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है. प्रभात खबर पूरे औरंगाबाद जिले में यह कार्यक्रम चला रहा है. बेटी हीरा की तरह चमकती है.
थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने कहा कि बेटी घर की लक्ष्मी है. सभी को सम्मान देना चाहिए, साथ ही साथ भ्रूण हत्या पर रोक लगाने की आवश्यकता है. विद्यालय के प्राचार्य श्री विकल ने कहा कि आज के परिवेश में शिक्षित समाज में भ्रूणहत्या काफी तेजी से बढ़ रही है, इस पर रोक तभी संभव है, जब हम जागरूक होंगे और दूसरों को भी जागरूक करेंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि बेटियों ने समय-समय पर हिंदुस्तान को गौरवान्वित होने का मौका भी दिया है. सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता एवं शेखर कुमार ने कहा कि औरंगाबाद जिले में बेटियों को बचाने व भ्रूणहत्या पर रोक लगाने के लिए प्रभात खबर अलख जगा रहा है. बेटी अंतरिक्ष पर पहुंच कर नाम रोशन कर रही है.
अवर निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने कहा कि बेटी महान चीज है , बेटी वरदान है. आंधप्रदेश में बेटी बोझ नहीं मानी जाती है उसी का अनुकरण हम सबों को करने की आवश्यकता है. बेटी मां ,बहू एवं दादी बनती है. शिक्षिका अनिता सिंह ने अखबार के इस अभियान पर प्रसन्नता जतायी. कार्यक्रम में अफजल करीम, प्रदीप कुमार सिंह, हसरत आरा, राजेश कुमार, तब्बसुम परवीन, खुर्शीद आलम, मनीषा सिंह, रौशन आरा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement