औरंगाबाद (कोर्ट) : सामाजिक, आर्थिक व जाति आधारित जनगणना में हुई गड़बड़ियों की शिकायत जिलाधिकारी से की गयी है. बाबू जगजीवन राम विचार विकास मंच के अध्यक्ष व्यास राम ने जिलाधिकारी को आवेदन देते हुए कहा है कि पूर्व में सामाजिक आर्थिक व जाति आधारित जनगणना में जिनका नाम छूट गया था उनका नाम दूसरे चरण में जोड़ा जाना था.
लेकिन दूसरे चरण में जो सूची बांटी गयी उसमें कई खामियां रह गयी हैं. मंच के लोगों ने जिलाधिकारी से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.