औरंगाबाद : गया जिले के कोठी थानाध्यक्ष क्यामुद्दीन अंसारी की हत्या के दौरान अपराधियों ने जिस मोटरसाइकिल का उपयोग किया था, उसे पुलिस ने रफीगंज थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव से बरामद कर लिया है.
बरामद मोटरसाइकिल का नंबर बीआर 02 एडी 9218 है. इमामगंज के सर्किल इंस्पेक्टर विनोद कुमार, कोठी के थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद व रफीगंज के थानाध्यक्ष संजय सिन्हा ने शनिवार को संयुक्त रूप से अहमदपुर गांव में छापेमारी कर मो. हामीद खान के घर से मोटरसाइकिल बरामद की. इस संबंध में रफीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि कोठी थानाध्यक्ष क्यामुद्दीन अंसारी की हत्या के मुख्य आरोपी शाने अली ने इस मोटरसाइकिल का उपयोग किया था.
वह थानाध्यक्ष की हत्या करने के बाद इसी मोटरसाइकिल से रफीगंज पहुंचा था. यहां रॉयल होटल में उसने खाना खाया और फिर अपने गांव अहमदपुर चला गया. गांव में मोटरसाइकिल हामीद खान के घर रख कर वह रफीगंज आया और यहां से ट्रेन पकड़ कर गया चला गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि मोटरसाइकिल की बरामदगी मुख्य आरोपित शाने अली की निशानदेही पर हुई है.