Advertisement
तीन महिलाओं सहित आधा दर्जन लोग जख्मी
औरंगाबाद नगर :बुधवार को बारुण थाना क्षेत्र के बरडीकलां गांव टोले छत्तर बिगहा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में जम कर मारपीट की घटना घटी. इस घटना में तीन महिला सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसमें एक महिला देवकली देवी की हालत चिंताजनक बनी हुई है. इसके […]
औरंगाबाद नगर :बुधवार को बारुण थाना क्षेत्र के बरडीकलां गांव टोले छत्तर बिगहा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में जम कर मारपीट की घटना घटी. इस घटना में तीन महिला सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसमें एक महिला देवकली देवी की हालत चिंताजनक बनी हुई है. इसके अलावे रामराज मेहता, जयमंगल मेहता, सुमित्रा देवी, मानमती देवी सहित अन्य लोग घायल हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. घटना से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार रामराज मेहता व इनके पड़ोसी भोला महतो के बीच महज कुछ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. बुधवार को इसी बात को लेकर दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने हुए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर ली. मारपीट की घटना में दोनों तरफ से खूब लाठी-डंडे चले. रामराज और भोला दोनों आपस में भिड़े ही थे, कि बचाव के लिए आये रामराज महतो की पत्नी देवकली देवी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसी दौरान दोनों पक्ष के लोग टूट पड़े और मामला बढ़ गया. घटना में रामराज महतो के घर के अन्य सदस्य घायल हो गये.
अस्पताल में भरती घायल देवकली देवी ने बताया कि भोला महतो के अलावे रघुनंदन महतो, दीपक, राजेश्वर, अर्पित सहित अन्य लोगों ने हम सभी को पीट-पीट कर जख्मी कर दिया. इस संबंध में पूछे जाने पर बारुण थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट की घटना घटी है, हालांकि किसी पक्ष द्वारा इसकी सूचना थाना में नहीं दी गयी है. फिर भी, पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement