13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 को विसर्जन, 12 को होगा पहलाम

सभी समुदायों से सौहार्द व भाईचारे से त्योहार मनाने की अपील औरंगाबाद कार्यालय : हिंदुओं के महान पर्व दशहरा का प्रतिमा विसर्जन 11 अक्तूबर व मुसलमानों के प्रमुख त्योहार मुहर्रम के तजिया जुलूस का पहलाम 12 अक्तूबर को किया जायेगा. यह निर्णय बुधवार को समाहरणालय प्रांगण स्थित योजना भवन के सभागार में एक बैठक के […]

सभी समुदायों से सौहार्द व भाईचारे से त्योहार मनाने की अपील
औरंगाबाद कार्यालय : हिंदुओं के महान पर्व दशहरा का प्रतिमा विसर्जन 11 अक्तूबर व मुसलमानों के प्रमुख त्योहार मुहर्रम के तजिया जुलूस का पहलाम 12 अक्तूबर को किया जायेगा. यह निर्णय बुधवार को समाहरणालय प्रांगण स्थित योजना भवन के सभागार में एक बैठक के दौरान लिया गया है. जिला पदाधिकारी कंवल तनुज की अध्यक्षता में बुलायी गयी इस बैठक में एसपी सत्यप्रकाश, दोनों अनुमंडलों के एसडीओ व एसडीपीओ, सभी थानाध्यक्ष, जिले के सभी प्रखंड के पूजा पंडाल समिति के प्रतिनिधि, अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भारी संख्या में उपस्थित थे.
लगभग तीन घंटे तक यह बैठक चली. जिसमें प्रशासन ने दोनों समुदायाें के लोगों से दोनों त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने का आग्रह किया. जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दो में कहा कि यह त्योहार आपसी भाईचारा के माहौल में संपन्न हो और इसमें प्रशासन द्वारा बनाये गये नियम व प्रावधान को शत प्रतिशत पालन किया जाये. डीजे पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा. असमाजिक तत्वों पर प्रशासन की निगाह रहेगी.
शराब पीकर आये, तो खैर नही: एसपी : जिला स्तरीय पीस कमेटी की बैठक में एसपी ने कहा कि दोनों त्येाहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है. खासकर शराब का सेवन करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई होगी, पर्व के दौरान जो भी लोग गड़बड़ी फैलाने का प्रयास करेंगे, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा.
बैठक में इन लोगों की रही उपस्थिति : औरंगाबाद शहर से सुनील शर्मा, अमिताभ कुमार सिंह, खान इमरोज, युसुफ आजाद अंसारी अन्य प्रखंडों से कैफ खां, विजय अकेला, रमजान अली, गुलाम मो उर्फ मुन्ना जी, अश्विनी चौबे, डाॅ अशोक, प्रेम शंकर जायसवाल, मुन्ना अजीज आिद बैठक में उपस्थित थे.
पांच बजे तक जामा मसजिद पार कर जायेंगे जुलूस
औरंगाबाद शहर में 11 तारीख को शाम पांच बज कर दस मिनट तक सभी प्रतिमाएं जामा मसजिद पार कर जायेंगी. शहर में दशहरा पर्व में देवी-देवताओं के प्रतिमा विसर्जन पर सर्वप्रथम चर्चा हुई. प्रशासन को आश्वस्त कराया गया कि 11 अक्तूबर को औरंगाबाद की सभी प्रतिमाएं विसर्जित कर दी जायेंगी. जामा मसजिद के समीप चार बज कर 45 मिनट से 5 बजकर 10 मिनट तक सभी प्रतिमाएं पार कर जायेंगी और फिर रात में उन्हें विसर्जन किया जायेगा. मुसलमानों के त्योहार मुहर्रम का ताजिया जुलूस 12 तारीख को निकाला जायेगा. दोनों त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न कराने में दोनों समुदायों के लोग एक-दूसरे का सहयोग करेंगे.
विसर्जन जुलूस की तिथि बढ़ाने की मांग को नकारा
इसमें मदनपुर, ओबरा के कारा, कुटुंबा प्रखंड के महाराजगंज व रफीगंज में प्रतिमा विसर्जन की तिथि को लोग एक दिन बढ़ाने की मांग कर रहे थे. जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि निर्धारित तिथि के बदले किसी और दिन प्रतिमा विसर्जन या पहलाम करते हैं तो, ये उनकी जिम्मेवारी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें