18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘जल्द होगा तबादला’

तीन साल से जमे पुलिस पदाधिकारी जद में औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद स्थिति थानों में बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला किये जायेंगे. तीन से चार दिनों में तबादले किये जाने की संभावनाएं है. एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तीन साल पूरा कर चुके पुलिस पदाधिकारियों का तबादला बड़े […]

तीन साल से जमे पुलिस पदाधिकारी जद में

औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद स्थिति थानों में बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला किये जायेंगे. तीन से चार दिनों में तबादले किये जाने की संभावनाएं है. एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तीन साल पूरा कर चुके पुलिस पदाधिकारियों का तबादला बड़े पैमाने पर हुआ है.

कई पदाधिकारी यहां अन्य जगहों से आ गये है और आने वाले है. जैसे ही ये यहां आ जाते है तबादले की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जायेगी. जानकारी के अनुसार, यहां भी तीन साल से अधिक पूरा कर चुके पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया जाना है. इससे जिले में जमे पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप है. यह भी उल्लेखनीय है कि इस जिले के चार थानों को उत्क्रमित किया गया है. इसमें नवीनगर, मुफस्सिल,मदनपुर व दाउदनगर शामिल हैं.

अब वहां के थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक होंगे. पूर्व से नगर थाना ही जिले का एकमात्र थाना था, जहां थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक हुआ करते थे. अब पांच थानों की थानेदारी पुलिस निरीक्षक स्तर के अधिकारी करेंगे. इनके अलावे जिले में पांच पुलिस अंचलों नवीनगर, मुफस्सिल, मदनपुर, रफीगंज तथा दाउदनगर है. जिले में पदस्थापित पांच पुलिस निरीक्षकों में से दो की प्रोन्नति पुलिस उपाधीक्षक के पद पर हुई है. तीन का जोनल तबादला किया गया है. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में तीन नये पुलिस निरीक्षकों की पदस्थापना हुई है.

इसके साथ जिले में पदस्थापित तीन अवर निरीक्षकों मनोज कुमार सिंह, ओम प्रकाश व नंदकिशोर सिंह की प्रोन्नति पुलिस निरीक्षक के पद पर हुई है. यदि निर्वाचन आयोग के क्षेत्र एवं जिले तय पदस्थापना अवधि से तीनों बच पाये तो इनका तबादला उत्क्रमित थानों या पुलिस अंचलों में किया जा सकता है.

इसके अलावा विगत 23 जनवरी से अंबा थानाध्यक्ष का पद रिक्त है. पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह हत्याकांड के बाद एसपी ने अंबा थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया था. अब तक वहां किसी की पदस्थापना नहीं हुई है. कई थानों में थानाध्यक्ष लंबी अवधि से पदस्थापित है. लिहाज एसपी को जिले में बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर करने की बाध्यता भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें