Advertisement
ग्रामीणों ने तीन घंटे तक जाम रखी सड़क, फंसे रहे वाहन
शमशेरनगर के रामाशीष राम को सोमवार की सुबह वाहन ने कुचला मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा पारिवािरक लाभ योजना व कबीर अंत्येष्टि के तहत दी गयी मदद दाउदनगर : एनएच-98 स्थित दाउदनगर-पटना मुख्य पथ पर शमशेरनगर गांव के पास पिकअप वाहन से कुचल कर करीब 60 वर्षीय रामाशीष राम की मौत […]
शमशेरनगर के रामाशीष राम को सोमवार की सुबह वाहन ने कुचला
मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा
पारिवािरक लाभ योजना व कबीर अंत्येष्टि के तहत दी गयी मदद
दाउदनगर : एनएच-98 स्थित दाउदनगर-पटना मुख्य पथ पर शमशेरनगर गांव के पास पिकअप वाहन से कुचल कर करीब 60 वर्षीय रामाशीष राम की मौत हो गयी. मृतक शमशेरनगर गांव के ही रहने वाले थे.
बताया जाता है कि सोमवार की अहले सुबह सड़क पार करते समय दाउदनगर की ओर से पटना की ओर जा रही पिकअप वाहन के चपेट में आ गये और घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे तक मुआवजा की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया. मुखिया अमृता देवी के प्रतिनिधि राजू कुमार, उपमुखिया विराज प्रसाद सिन्हा एवं वार्ड सदस्य रविरंजन कुमार ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े हुये थे.
थानाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह, सब-इंस्पेक्टर साकेत सौरभ एवं राधेश्याम सिंह ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और सड़क जाम हटवाया. बीडीओ अशोक प्रसाद के निर्देश पर प्रखंड कार्यालय के प्रभारी प्रधान सहायक नूरजमां ने पहुंचकर मृतक के आश्रितों को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये की राशि प्रदान की. मुखिया ने कबीर अंत्योष्टि योजना के तहत दाह-संस्कार के लिए तीन हजार रुपया दिये. थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना को अंजाम देने वाले पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement