13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीजों को कम कीमत पर मिलेंगी जेनरिक दवाएं

डीएम ने राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से चलनेवाली कम कीमत की दवा दुकान का किया उदघाटन सदर अस्पताल के मरीजों को मिलेगी सुविधा औरंगाबाद कार्यालय : जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने सोमवार को राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा संचालित आशुतोष मेडिसिन सेंटर (जेनरिक दवा दुकान) का उद्घाटन किया. इस अवसर पर सिविल सर्जन आरपी सिंह, […]

डीएम ने राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से चलनेवाली कम कीमत की दवा दुकान का किया उदघाटन
सदर अस्पताल के मरीजों को मिलेगी सुविधा
औरंगाबाद कार्यालय : जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने सोमवार को राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा संचालित आशुतोष मेडिसिन सेंटर (जेनरिक दवा दुकान) का उद्घाटन किया. इस अवसर पर सिविल सर्जन आरपी सिंह, उपाधीक्षक डाॅ राज कुमार प्रसाद, डीपीएम कुमार मनोज, डीआइओ मिथलेश कुमार, डाॅ विनय कुमार, सत्येंद्र नारायण सिंह, हरेंद्र सिंह सहित कई प्रख्यात चिकित्सक, गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
उद्घाटन के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा संचालित यह जेनरिक की दवा की दुकान मरीजों को कम कीमत पर दवा उपलब्ध कराने का एक बेहतर सेवा संस्थान है. मरीजों को इसका भरपूर लाभ उठाना चाहिए. सदर अस्पताल में यह व्यवस्था होने से मरीजों को अब बाजार की दुकानों से अधिक कीमत पर दवा खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी. सबसे बड़ी बात तो यह है कि यह व्यवस्था 24 घंटे की होगी.
अक्सर देखा जाता है कि रात में जब कोई गंभीर स्थिति में मरीज पहुंचते हैं, तो चिकित्सक द्वारा पुरजे पर दवा लिख दी जाती है, लेकिन, यह दवा अस्पताल परिसर में अवस्थित अन्य दवा दुकानों में नहीं मिल पाती है. परंतु यह मेडिसिन सेंटर मरीजों के लिये है और हमेशा सभी दवाएं उपलब्ध मिलेंगी. डीएम ने सिविल सर्जन एवं डीपीएम को कहा कि इसके लिये सदर अस्पताल के मुख्य मार्ग पर बोर्ड लगाया जाये और उसमें यह जानकारी हो कि कम कीमत पर दवाओं की व्यवस्था सदर अस्पताल प्रांगण में ही की गयी है.
डीपीएम मनोज कुमार ने बताया कि यहां 400 प्रकार की जेनरिक दवाएं है. सिविल सर्जन आरपी सिंह ने कहा कि हर प्रकार की मर्ज की दवा की व्यवस्था अब सदर अस्पताल के प्रांगण में ही हो गयी है. इस अवसर पर दीपक कुमार, आशुतोष कुमार, सुरेंद्र कुमार, सुनील कुमार, प्रियदर्शी किशोर, जितेंद्र कुमार सिंह सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें