एक छात्र व एक छात्रा को दिया 51-51 सौ रुपये का चेक
राहुल काे पढ़ाई के िलए दी 80 हजार की मदद
औरंगाबाद सदर : रमेश प्रसाद सिंह मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा क्लब रोड स्थित पेंशनर भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस सम्मान समारोह में बिहार माध्यमिक परीक्षा से जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में छात्र प्रवीण कुमार एवं छात्रा मोनिका कुमारी को 5100-5100 रुपये का चेक प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया गया.
सम्मानित करते हुए ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने एआइआइएमएस के छात्र राहुल कुमार की जानकारी देते हुए कहा कि जिले के इस होनहार छात्र की पढ़ाई का सारा खर्च ट्रस्ट उठाता है. राहुल कुमार को आगे की पढ़ाई के लिये 80 हजार रुपये का चेक भुगतान किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष कन्हैया लाल जैन ने की.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाराणा प्रताप सेवा संस्थान के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सिंह, विशिष्ट अतिथि त्रिभुवन नाथ सिन्हा तथा ट्रस्ट के सचिव प्रमोद कुमार सिंह, सदस्य रसिक बिहारी सिंह, बैजनाथ प्रसाद कर्ण, जगन्नाथ सिंह, महावीर प्रसाद जैन, कृष्णदेव नारायण सिंह, अवधेश प्रसाद सिंह, प्रो विनोद कुमार, बालकेश्वर प्रसाद सिन्हा, अरुण कुमार सिंह, गुप्तेश्वर सिंह, चैतन्य सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.