14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में फिर से लौटा एके 47 का दौर : लालबाबू

आरोप. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने राज्य सरकार पर बोला हमला प्रेसवार्ता करते पर्यावरण प्रदूषण समिति के अध्यक्ष लालबाबू प्रसाद व अन्य. औरंगाबाद नगर : जब से बिहार में लालू प्रसाद यादव के साथ महागठबंधन की सरकार बनी है, तब से बिहार में अपराध के ग्राफ में वृद्धि हो रही है. फिर भी बिहार के […]

आरोप. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने राज्य सरकार पर बोला हमला

प्रेसवार्ता करते पर्यावरण प्रदूषण समिति के अध्यक्ष लालबाबू प्रसाद व अन्य.
औरंगाबाद नगर : जब से बिहार में लालू प्रसाद यादव के साथ महागठबंधन की सरकार बनी है, तब से बिहार में अपराध के ग्राफ में वृद्धि हो रही है. फिर भी बिहार के मुख्यमंत्री अपराध में कमी होने का दावा कर रहे हैं. लेकिन जब सर्वे रिपोर्ट आयी कि अपराध के मामले में बिहार दूसरे स्थान पर है, तो मुख्यमंत्री की बोलती बंद हो गयी और सर्वे रिपोर्ट को गलत बता दिया. ये बातें शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान बिहार विधान परिषद के पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति के अध्यक्ष सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष लाल बाबू प्रसाद ने दानी बिगहा स्थित सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने आगे कहा कि जब से बिहार में शराब बंदी हुई है, तब से लूट, डकैती, हत्या,
बलात्कार सहित अन्य घटनाओं में वृद्धि हुई है. जबकि, नीतीश कुमार दावा करते चल रहे हैं कि शराब बंदी के बाद अपराध कम हुए हैं. यहां तक कि पटना के कारगिल चौक, वैशाली, रोहतास के डेहरी शहर में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे के साथ-साथ झंडे लहराये जा रहे हैं. दस वर्ष पूर्व बिहार से एके-47 चली गयी थी, लेकिन अब उसी एके-47 से आम लोगों की हत्याएं हो रहीं हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के 12 जिलों में बाढ़ से 40 लाख लोग प्रभावित हुये, जिन्हें राहत पहुंचाने के लिये कोई तैयारी नहीं की गयी थी. बाढ़ पीड़ितों को भगवान भरोसे खुले आसमान के नीचे व पेड़-पौधे पर रहने के लिये सरकार ने छोड़ दिया. जब बाढ़ आयी तो सरकार के लोग शहर में प्लास्टिक व चूड़ा-गुड़ खरीदने के लिये निकल पड़े, जबकि केंद्र सरकार ने बाढ़ पीड़ितों के लिये साढ़े 1900 करोड़ रुपये देने का काम किया. यहां तक कि एनडीआरफ की टीम को भेजा गया. यदि समाजसेवी लोग बचाव में आगे नहीं आते तो, हजारों लोग मर सकते थे. बाढ़ की चिंता मुख्यमंत्री काे नहीं है. देश में शराब बंदी के नाम पर छवि बनाने में जुटे हैं. जो कभी भी पूरा नहीं होगा. प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष दशरथ मेहता, पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह, बजेन्द्र कुमार सिंह, मधेश्ववर चंद्रवंशी, युगल किशोर सिंह, सुनील सिंह, संजय गुप्ता, उदय गुप्ता, शंभु गुप्ता, रवीन्द्र शर्मा, अनुज आिद शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें