14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेफ्टी गेट लगा कर बराज ठीक करने का प्रयास शुरू

कोलकाता से मंगायी गयी है क्रेन बराज की मरम्मत में जुटी झारखंड से आयी टीम कुटुंबा : उतर कोयल मुख्य नहर में पानी छोड़ने के लिये मोहम्मदगंज भीम बराज के टूटे गेट को ठीक करने का काम सोमवार से शुरू कर दिया गया है. यह कार्य कोलकाता से मंगायी गयी क्रेन के सहारे किया जा […]

कोलकाता से मंगायी गयी है क्रेन
बराज की मरम्मत में जुटी झारखंड से आयी टीम
कुटुंबा : उतर कोयल मुख्य नहर में पानी छोड़ने के लिये मोहम्मदगंज भीम बराज के टूटे गेट को ठीक करने का काम सोमवार से शुरू कर दिया गया है. यह कार्य कोलकाता से मंगायी गयी क्रेन के सहारे किया जा रहा है. अधिकारी कार्यस्थल जुटे हुए हैं. बराज के कार्यपालक अभियंता हरिद्वार प्रसाद और मैकेनिकल कार्यपालक अभियंता विचित्र वीर सिंह ने बताया कि गेट नंबर 31 को ठीक कराने में कोई अधिक परेशानी नहीं है.
इस गेट पर पानी के दबाव से सेफ्टी गेट टूट कर गिर गया है, जिससे बैंड कर कर गया है. इसे क्रेन से ठीक करा लिया जायेगा. इधर, गेट नंबर 4 और 25 मेन गेट बिल्कुल बदबाद हो गये हैं. फिलहाल, बराज में पानी रोकने के लिये स्टाप लॉग लगा कर नदी से पानी बहाया जा रहा है, उसे रोक दिया जायेगा और नहर में छोड़ा जायेगा. बराज के गेट में आंशिक गड़बड़ियां हैं, जिसे ठीक करा दिया जायेगा. अधिकारियों ने बताया कि जिस गेट में सेफ्टी गेट और स्टॉप लॉग नहीं हैं, उसमें कार्य कराने में थोड़ी सी परेशानी होती है. बताते चलें कि एक नंबर गेट से 17 नंबर गेट तक किसी में सेफ्टी गेट नहीं है. अधिकारियों की मानें तो सेफ्टी गेट से बराज में सर्विस करने या रबड़ सील लगाने में सहूलियत होती है.
कैसे ठीक किया जायेगा गेट : बराज के मेन गेट की ऊंचाई 4.6 मीटर तथा स्टॉप लॉग की ऊंचाई 0.9 मीटर है. टूटे चार और 25 मेन गेट में पांच-पांच स्टॉप लॉग लगाया जायेगा. ताकि, मेन गेट के समतुल्य ऊंचाई किया जा सके. यह स्टॉप लॉग 18 से लेकर 40 नंबर गेट से निकाला जायेगा और टूटे गेट में एजस्ट किया जायेगा. एक गेट को ठीक करने के लिये पांच गेट स्टॉप लॉग निकाला जाना है. सोमवार को 40 नंबर गेट से स्टॉप लॉग निकाला गया है. मौके पर मेदिनी नगर के डिजाइन डिविजन के कार्यपालक अभियंता जमील अख्तर, बराज एसडीओ विशाल कुमार, जेई परवेज आलम सहित अन्य अधिकारी कैंप किये हुए हैं.
गेट का वजन काफी अधिक है, जिसके लिये क्रेन की आवश्यकता पड़ी है. मौसम अनुकूल रहा तो तीन-चार दिन के अंदर टूटे गेट में सेफ्टी गेट लगा कर बराज को ठीक कर लिया जायेगा. सोमवार को बराज के डिजाइन डिस्चार्ज 34 हजार 370 क्यूसेक पानी है. वैसे कोयल नदी के उपरी क्षेत्र में भारी वर्षा होने की सूचना मिली है, जिससे पानी बढ़ सकता है.
मोती लाल पिंगुआ ,चीफ इंजीनियर, मेदिनी नगर, झारखंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें