औरंगाबाद सदर : रमेश चौक पर स्थित शहीद जगतपति कुमार की स्मृति में बने पार्क एवं प्रतिमा के संरक्षण को लेकर सांसद डाॅ अरूण कुमार ने डीएम को एक पत्र लिखा है. उन्होंने डीएम कंवल तनुज से अनुरोध किया है कि रमेश चौक के निकट 1942 अगस्त क्रांति के शहीद जगतपति कुमार के स्मृति में एक छोटा पार्क और प्रतिमा स्थापित है. शहीद जगतपति की स्मृति में आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का अवसर भी मुझे मिला है.
लेकिन, दुखद है कि जिला प्रशासन और नगर परिषद रमेश चौक के पास लगने वाली जाम की समस्या को हटाने के लिये इस पार्क और प्रतिमा को हटाये जाने की बात कह रहे हैं. अगर जिला प्रशासन इस पार्क को जाम की समस्या का हवाला देकर हटाते हैं, तो इससे शहीद जगतपति के चाहने वालों को ठेस पहुंचेगी. इसलिये अगस्त क्रांति के शहीद जगतपति के स्मृति में बने पार्क और प्रतिमा को यथास्थान रहने दिया जाये और इसके सौंदर्यीकरण के लिये जिला प्रशासन अपनी ओर से पहल करे.
सांसद डाॅ अरुण कुमार ने कहा है कि स्थानीय समाजसेवी कार्यकर्ता शहीद जगतपति पार्क को सुंदर बनाने की जुगत में लगे हैं और इसके लिये कई बार समाजसेवियों ने अपनी आवाज भी जिला प्रशासन के समक्ष उठायी है.