Advertisement
बेटी के बिना नहीं की जा सकती परिवार की कल्पना
पहल. ओबरा में ‘बेटी बचाओ’ अभियान पर हुई परिचर्चा वक्ताओं ने कहा, समाज में जागरूकता लाने के लिए सभी को मिल कर करना होगा प्रयास ओबरा : मध्य विद्यालय, सदीपुर डिहरी में बुधवार को प्रभात खबर के ‘बेटी बचाओ’ अभियान पर परिचर्चा आयोजित की गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीडीओ कुमार शैलेंद्र, सीओ तारा […]
पहल. ओबरा में ‘बेटी बचाओ’ अभियान पर हुई परिचर्चा
वक्ताओं ने कहा, समाज में जागरूकता लाने के लिए सभी को मिल कर करना होगा प्रयास
ओबरा : मध्य विद्यालय, सदीपुर डिहरी में बुधवार को प्रभात खबर के ‘बेटी बचाओ’ अभियान पर परिचर्चा आयोजित की गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीडीओ कुमार शैलेंद्र, सीओ तारा प्रकाश, साक्षर भारत के प्रखंड समन्वयक जगन्नाथ चौबे व प्रधानाध्यापक अजीत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. बीडीओ कहा कि राज्य में जिस तरह शराबबंदी कार्यक्रम सफल रहा है.
उसी तरह प्रभात खबर का ‘बेटी बचाओ’ अभियान को हम सभी को मिल कर सफल बनाने की आवश्यकता है. किसी भी हाल में भ्रूण हत्या व बेटियों की हत्या करने की कोशिश नहीं की जाये. सीओ ने कहा कि इस सफल अभियान में जिस तरह से आशा, आंगनबाड़ी सेविकाएं व अन्य लोग भाग ले रहे हैं, उसी तरह प्रभात खबर के इस अभियान को चलाने के लिए हमलोगों को सहभागी बनने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि यह अखबार लोगों से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराता है. हरियाणा व पंजाब में भ्रूण हत्या काफी तेज हो रहा है. उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति की प्रथम पाठशाला मां ही होती हैं. संस्कार देना मां की ही जिम्मेवारी है.
साक्षर भारत के प्रखंड समन्वयक ने बेटी बचाओ अभियान की सराहनीय करते हुए कहा कि बेटी नहीं होती, तो सास-बहू नहीं होती है. समाज की सभी कुरीतियों को हमें मिल कर दूर करना होगा. शिक्षिका चांदनी कुमारी ने कहा कि आज हम महिलाओं का शोषण किया जा रहा है. शादी के पूर्व पिता के अधीन व शादी होने पर पति के अधीन महिलाओं को रहना पड़ता है.
चंद्रावती देवी ने कहा कि बेटा के महत्व से ज्यादा बेटी का है. उन्होंने बहनों से अपील करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को घर-घर तक पहुंचाने की आवश्यकता है. उन्होंने बेटी बचाओ पर गीत गाकर लोगों को जागरूक किया. इस मौके पर कैलाश सिंह, श्याम बिहारी प्रसाद, गीता कुमारी सिन्हा, चांदनी कुमारी, कमलेश कुमार, सुषमा कुमारी, जगदीश साव, शांति देवी, उर्मिला देवी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement