13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रमेश चौक का बदलेगा लुक

डीएम ने बनायी सौंदर्यीकरण की योजना जाम की समस्या से भी मिलेगा छुटकारा औरंगाबाद कार्यालय : शहर के रमेश चौक का भाग्य उदय होता हुआ दिखाई दे रहा है. जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने इसे सौंदर्यीकरण की योजना बनायी है. जिलाधिकारी का मानना है कि यह चौक इस शहर की पहचान है. इसका स्वरूप आकर्षक […]

डीएम ने बनायी सौंदर्यीकरण की योजना
जाम की समस्या से भी मिलेगा छुटकारा
औरंगाबाद कार्यालय : शहर के रमेश चौक का भाग्य उदय होता हुआ दिखाई दे रहा है. जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने इसे सौंदर्यीकरण की योजना बनायी है. जिलाधिकारी का मानना है कि यह चौक इस शहर की पहचान है.
इसका स्वरूप आकर्षक और सुंदर दिखने से शहर का स्वरूप बदल जायेगा. इनका यह भी मानना है कि रमेश चौक पर अक्सर जाम लगने की समस्या उत्पन्न होती है और इसका प्रभाव पूरे शहर पर पडता है. जिलाधिकारी ने बताया कि रमेश चौक को चौडीकरण कर उसे सुंदर व आकर्षक बनाने की योजना बनायी जा रही है.
इस योजना में यह भी शामिल है कि रमेश चौक के ईद गिर्द कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर झुग्गी झोपडी एवं ठेला लगाकर कब्जा बनाये हुये हैं. सबसे पहले इस चौक को अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा. इसके बाद गोलंबर की चौड़ाई को और बढ़ाया जायेगा. यहां पर आकर्षक और सुंदर ढंग के फुहारे लगाये जायेंगे और चारों तरफ इतना पर्याप्त मात्रा में जगह होगी कि कोई भी छोटी व बड़ी वाहन आसानी से गोलंबर को घुम सके. डीएम ने यह भी बताया कि इसके लिये नगर पर्षद को मैप बनाने के लिए जिम्मेवारी सौंपी जा रही है.
संभावना है कि शीघ्र ही यह योजना सफलीभूत होगी और औरंगाबाद का रमेश चौक सुंदर व आकर्षक रूप से दिखायी देने लगेगा. उल्लेखनीय है कि रमेश चौक इस सौंदर्यीकरण की मांग पिछले कई वर्षों से उठ रही थी. कई बार इसके लिये योजनाएं भी बनी. लेकिन, धरातल पर नहीं उतरी. अब जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने प्रयास शुरू किया है. माना जा रहा है कि रमेश चौक का स्वरूप बदलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें