औरंगाबाद कार्यालय : र्य नगरी के नाम से विख्यात देव में आनेवाले छठ व्रतियों और पर्यटकों के लिए अब एक आधुनिक धर्मशाला बन रहा है. इसका विधिवत शिलान्यास जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने मंगलवार को किया. शिलान्यास की तिथि गुरु पूर्णिमा के साथ-साथ मंगल दिन होने के कारण निर्धारित की गयी थी. करीब तीन बजे जिला पदाधिकारी देव पहुंचे. सबसे पहले इन्हें सूर्य मंदिर के पुजारियों द्वारा तीन रूपो में विराजमान भगवान सूर्य का पूजा-अर्चना कराया गया. तदोपरांत वैदिक मंत्रो के बीच धर्मशाला का शिलान्यास जिला पदाधिकारी के हाथों से किया गया.
जिस वक्त शिलान्यास किया जा रहा था आधे घंटे तक वेद मंत्रो के उच्चारण से वहां का पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया था. अनेकों विद्वान व ब्राह्मण उपस्थित थे. शिलान्यास के समय सूर्य मंदिर न्यास परिषद के पदाधिकारी व सदस्य भी मौजूद थे. बतातें चले कि सूर्य नगरी देव में जिस धर्मशाला का शिलान्यास किया गया है. वह ठीक सूर्य मंदिर के समीप है. धर्मशाला का निर्माण शीघ्र ही प्रारंभ होना है और इसे बनते ही हजारो श्रद्धालु इसमें आश्रय ले सकते हैं.
सूर्यकुंड व रूद्रकुंड तालाब होंगे अतिक्रमणमुक्त: औरंगाबाद कार्यालय. सूर्य नगरी देव की चमक में निखार लाने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है. मंगलवार को जिला पदाधिकारी कंवल तनुज देव शहर का निरीक्षण करते हुये सूर्यकुंड तालाब व रूद्रकुंड पहुंचे. इस दौरान रूद्र कुंड में गंदे वस्त्रों को धोते हुए कुछ लोगों को देखा, कुछ सब्जी, कुछ कूड़े- कचरे भी दिखाई पड़े, सूर्य कुंड तालाब पर भी ठेला लगाकर बैठे थे. दोनो तालाब के आसपास की स्थिति देखकर जिला पदाधिकारी ने दोनों तालाब के आसपास के क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त कराने का आदेश सीओ को दिया. डीएम ने कहा कि सूर्यकुंड तालाब के चारों तरफ कोई भी ठेला, अस्थायी दुकान नहीं लगेगी. जिन लोगों ने दुकान लगाया है उन्हें अविलंब नोटिस दें. इसके बाद उनपर कार्रवाई करें. डीएम ने सीओ को यह भी कहा कि सूर्य कुंड तालाब के चारो तरफ का एरिया साफ सुथरा रहे.
रूद्रकुंड के समीप की सब्जी मंडी आइबी के पीछे होगी शिफ्ट : रूद्रकुंड के पास से सब्जी मंडी व मुरगा की दुकानों को हटाया जायेगा. जिला पदाधिकारी ने इसके लिए जिला पर्षद के डाकबंगला के पीछे की भूमि को चिह्नित किया है. इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि सब्जी मंडी को शिफ्ट करने के लिए सीओ को आदेश दे दिया गया है. इसे शीघ्र ही वहां से हटाया जायेगा और रूद्रकुंड तालाब अतिक्रमणमुक्त होगा. जिला पदाधिकारी द्वारा दिये गये आदेश के बाद सब्जी की दुकानदार व मुरगे की दुकान अब हटना तय माना जा रहा है. उल्लेखनीय है कि सब्जी व मांस की दुकानों को हटाने के लिए पिछले काफी दिनों से मांग की जा रही थी.