महिला समिति की अध्यक्ष की शिकायत पर महिला थानाध्यक्ष ने दूल्हा-दुल्हन को मंडप से उठाया
Advertisement
पुलिस ने महिला व पुरुष की दूसरी शादी रोकी
महिला समिति की अध्यक्ष की शिकायत पर महिला थानाध्यक्ष ने दूल्हा-दुल्हन को मंडप से उठाया औरंगाबाद ग्रामीण : शहर के महिला थाने में रविवार को एक ऐसा मामला सामने आया, जिसका समाधान करने में महिला थानाध्यक्ष शकुंतला कुमारी व अन्य पुलिसकर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. पति के रहते पत्नी और पत्नी के रहते […]
औरंगाबाद ग्रामीण : शहर के महिला थाने में रविवार को एक ऐसा मामला सामने आया, जिसका समाधान करने में महिला थानाध्यक्ष शकुंतला कुमारी व अन्य पुलिसकर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. पति के रहते पत्नी और पत्नी के रहते पति समाज के सारे बंधनों को तोड़ कर शादी रचाने अंबा सतबहिनी मंदिर पहुंच गये. दूल्हा बने उमेश राम ने पुलिस के सामने हवाला कि पिछले नौ साल से उसकी पत्नी कविता देवी मां नहीं बन पा रही हैं,
तो दुल्हन बनी उर्मिला ने हवाला दिया कि उसके पति विक्षिप्त हैं और अभी घर से लापता हैं. अपने दो पुत्रों लव और कुश के साथ जिंदगी काट रही थी. मामला यह है कि औरंगाबाद शहर के न्यू एरिया चितौड़नगर की महिला दौलती देवी ने महिला समिति अध्यक्ष लालसा देवी से शिकायत की कि उसकी बेटी कविता देवी के पति उमेश राम एक उर्मिला देवी नामक महिला से सतबहिनी मंदिर अंबा में शादी रचाने के लिए पहुंचा है.
उक्त महिला की शिकायत पर महिला समिति के अध्यक्ष लालसा देवी व संगठन के अन्य महिलाओं के साथ चितौड़नगर-रविदास नगर के लोग अंबा पहुंचे व मामले की शिकायत थाने में की. पुलिस शिकायत पर तुरंत सतबहिनी मंदिर पहुंची व शादी के मंडप में बैठी लव-कुश की मां उर्मिला देवी व उमेश राम को हिरासत में ले लिया. दूल्हा-दुल्हन बने उर्मिला व उमेश के अन्य परिजनों को भी हिरासत में लिया गया. मामला अंबा से महिला थाना पहुंचा.
महिला थाना, औरंगाबाद में कई घंटे माथापच्ची में बीत गये. महिला थानाध्यक्ष शकुंतला कुमारी ने बताया कि उमेश राम झारखंड के सुलतानी ढाबा का रहने वाला है. नौ वर्ष पहले इसकी शादी न्यू एरिया चितौड़नगर में हुई थी. एक भी संतान नहीं होने के बाद उर्मिला देवी नामक महिला से कुछ लोगों के कहने पर शादी रचाने अंबा पहुंचा था. जिस महिला से उसकी शादी हो रही थी, उसके दो बेटे लव और कुश हैं. पति के रहते उर्मिला और पत्नी के रहते उमेश शादी रचाने पहुंचा था, जो गैर कानूनी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement