Advertisement
सड़ांध से संक्रामक रोग फैलने की बढ़ी आशंका
दाउदनगर (अनुमंडल) : सरकार द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. आसपास के स्थानों को साफ रखने के लिए लोगो को जागरूक किया जा रहा है. लेकिन, दाउदनगर शहर में पीएचसी के बिल्कुल सटे नगर पंचायत की खाली पड़ी जमीन पर व्याप्त गंदगी को देख कर यही कहा […]
दाउदनगर (अनुमंडल) : सरकार द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. आसपास के स्थानों को साफ रखने के लिए लोगो को जागरूक किया जा रहा है. लेकिन, दाउदनगर शहर में पीएचसी के बिल्कुल सटे नगर पंचायत की खाली पड़ी जमीन पर व्याप्त गंदगी को देख कर यही कहा जा सकता है कि शायद दाउदनगर-बारुण रोड पर महादलित इलाके की इस जमीन को साफ-सुथरा रखे जाने हेतु किसी प्रकार की कोई पहल नहीं की जा रही है.
इस परिसर में कूड़े का अंबार लगा हुआ है. कूड़ा-कचरा के फेंकने के अलावा यह खाली पड़ा स्थान शौच के लिए उपयोग में लाया जाता है. इस स्थान के बिल्कुल सटे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में काफी संख्या में मरीज प्रतिदिन अपना इलाज कराने पहुंचते हैं. उन्हें दुर्गंध का सामना करना पड़ता है.
बन सकता है ऑटो स्टैंड : नगर पंचायत की इस खाली पड़ी जमीन का उपयोग ऑटो स्टैंड के रूप में भी किया जा सकता था. दाउदनगर-बारुण रोड पर ऑटो चालकों द्वारा अपना ऑटो लगाया जाता है, जिससे सड़क अपनी चौड़ाई के अनुरूप खाली नहीं रह पाती. करीब साल भर पहले इस परिसर में ऑटो स्टैंड शिफ्ट किये जाने की योजना नगर पंचायत की थी .
परिसर की सफाई भी करायी गयी थी. बाद में कोई पहल नहीं हुई और स्थिति पूर्व की तरह हो गयी. हालांकि, मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद व कार्यपालक पदाधिकारी विपिन बिहारी सिंह ने बताया कि इस परिसर में ऑटो स्टैंड शिफ्ट करने की योजना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement