Advertisement
श्रमदान से शुरू की सड़क की मरम्मत
कुटुंबा : सरकार की दर्जनों महत्वाकांक्षी योजना के बाद भी गांव की सड़क की हालत जर्जर है. बरसात आते ही ग्रामीण सड़कें कीचड़ से पट जाती हैं. कई गांवों की सड़क की हालत तो यह है कि वाहन क्या, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. ऐसी स्थिति में लोग खुद श्रमदान से सड़क मरम्मत […]
कुटुंबा : सरकार की दर्जनों महत्वाकांक्षी योजना के बाद भी गांव की सड़क की हालत जर्जर है. बरसात आते ही ग्रामीण सड़कें कीचड़ से पट जाती हैं. कई गांवों की सड़क की हालत तो यह है कि वाहन क्या, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. ऐसी स्थिति में लोग खुद श्रमदान से सड़क मरम्मत करने में जुट गये हैं.
गुरुवार को दधपा पंचायत के दधपाबिगहा के ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मत की. गांव के डाॅ ओमप्रकाश, मुकेश कुमार व जितेंद्र मेहता आदि ने बताया कि गांव की सड़क काफी जर्जर हो गयी थी, जिससे आवाजाही में परेशानी होने के बाद एक बैठक की. इसमें चंदा जमा कर सड़क पर बालु गिराने का निर्णय लिया.
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर 100 ट्रैक्टर बालू गिराये गये हैं. गांव के युवा इसे सड़क बिछाने में लगे हैं. सड़क की मरम्मत के लिए युवा काफी उत्साह से लगे थे. इस कार्य में प्रवीण कुमार, संजय वर्मा, विनोद कुमार, दिनेश मेहता, विश्वनाथ मेहता, चक्रवर्ती कुमार व अनिल मेहता आदि का योगदान सराहनीय है. गौरतलब है कि प्रखंड में दर्जनों ऐसे गांव हैं, जहां बरसात के दिनों में आवागमन करने में परेशानी बढ़ जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement